![]() |
समग्र आधार ई-केव्हायसी कराना सभी के लिए अनिवार्य, नागरिक घर बैठे भी कर सकते हैं ई-केव्हायसी |
समग्र आधार ई-केव्हायसी कराना सभी के लिए अनिवार्य – निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार
नागरिक अब घर बैठे भी कर सकते हैं समग्र आधार ई-केव्हायसी
अपडेट नहीं कराने वाले लाभ से होंगे वंचित – निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार
कार्यों में लापरवाही करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
निगमायुक्त ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार समस्त नागरिकों, नगर निगम, अन्य संस्थाओं एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को समग्र आधार ई-केव्हायसी कराना अनिवार्य है।
आगामी माह से शासन केवल आधार लिंक्ड समग्र आईडी के माध्यम से ही हितलाभ वितरण करेगा।
भविष्य में स्कूल/कॉलेज एडमिशन सहित कई योजनाओं में ई-केव्हायसी न होने पर आप शासन की सुविधाओं से वंचित हो सकते हैं।
नागरिक घर बैठे भी ई-केव्हायसी कर सकते हैं –
अपने निकटतम संभागीय कार्यालय अथवा एम.पी. ऑनलाइन से भी ई-केव्हायसी आसानी से कराएं।
समग्र आईडी पर आधार लिंक नहीं होने की स्थिति में आईडी डुप्लीकेट मानकर डिलीट की जा सकती है, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं नागरिक की होगी।
निगमायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ई-केव्हायसी कार्यों में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सभी नागरिकों से अपील है कि अतिशीघ्र अपना समग्र आधार ई-केव्हायसी अवश्य कराएं।


No comments:
Post a Comment