![]() |
थाना टी टी नगर पुलिस द्वारा किया 24 घण्टे में चोरी का खुलासा, 6 गैस सिलेडंर, 01 तेल का डिब्बा, 02 गैस भट्टी का कुल 40 हजार रूपये |
बघेलखंड भवन के गोदाम से 6 गैस सिलेडंर (05 कमर्शियल व 01 घरेलू सिलेण्डर), 01 तेल का डिब्बा, 02 गैस भट्टी का कुल मशरूका लगभग 40 हजार रूपये
भोपाल : दिनांक 29.10.25 को फरियादी डी.आर. पिता स्व. जे.बी. सिंह उम्र 67 साल नि. म.न. 12 सोमिया इन्क्लेव चूनाभट्टी भोपाल ने थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि दिनांक 28.10.25 को सुबह करीबन 07.30 बजे चौकीदार द्वारा जरिये मोबाइल फोन से बताया कि बघेलखंड भवन के गोदाम का ताला टूटा हुआ है कि सूचना पर तुरंत गोदाम पहुंचा और सामान चैक किया जिसमें 06 गैस सिलेण्डर ( 05 कमर्शियल व 01 घरेलू सिलेण्डर ) 01 तेल का भरा डिब्बा, दो गैस भट्टिया नही मिली। जिसकी रिपोर्ट पर अप.क्र. 718/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस 2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
सम्पति संबंधी अपराधो पर नियंत्रण रखने एवं मुखबिर तंत्र विकसित कर शत प्रतिशत बरामदगी करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीटी नगर पुलिस ने चोरी का खुलासा करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है l
वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे थाना प्रभारी टीटी नगर निरीक्षक गौरव सिंह दोहर द्वारा टीम गठित की गई उक्त टीम द्वारा मुखबिर तंत्र विकसित किया गया व पूर्व मे इस तरीके की घटना करने वाले आरोपियो से पूछताछ की गई। उक्त तारतम्य मे मुखबिरो द्वारा बताया गया कि उक्त हुलिये का एक व्यक्ति चोरी का सामान गैस भट्टी बेचने की फिराक में खडा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ द्वारा मौके पहुंचे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर पकड़ा जिसने अपना नाम मनस्वी गव्हाडे उर्फ अक्की उर्फ चाकलेट पिता दिनेश गव्हाडे उम्र 21 साल निवासी झुग्गी नं.3 म.नं.81/1 के बगल मे अंजली काम्पलेक्स के सामने तुलसी नगर भोपाल का होना बताया जिससे गैस भट्टी व चोरी गई मशरूका के संबंध में पूछताछ किया जिसने बताया कि दिनांक 28.10.25 को रात करीबन 03.00 बजे मैने बघेलखंड भवन के गोदाम में से रखे 05 कमर्शियल व 01 घरेलू सिलेण्डर व 01 तेल से भरा डिब्बा व 02 गैस भट्टिया चोरी की थी जिसे मैने एक-एक कर अपने घर पर चोरी कर ले गया था। आरोपी मनस्वी गव्हाडे से झुग्गी का दरवाजा खुलवाकर चोरी गया उक्त सामान जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
बरामद कुल कीमती मालः- 40,000/- रूपये
नाम आरोपी- मनस्वी गव्हाडे उर्फ अक्की उर्फ चाकलेट पिता दिनेश गव्हाडे उम्र 21 साल निवासी झुग्गी नं.3 म.नं.81/1 के बगल मे अंजली काम्पलेक्स के सामने तुलसी नगर भोपाल
आपराधिक रिकार्ड
- क्र. अप.क्र. धारा थाना जप्त मशरूका
- 01 27/24 457,380 भादवि टीटी नगर भोपाल कुल 40000 रूपये
- 02 44/24 457,380 भादवि टीटी नगर भोपाल
- 03 138/25 334(1) बीएनएस टीटी नगर भोपाल
थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह दोहर, उनि राघवेन्द्र सिंह सिकरवार, सउनि दौलतसिंह मैना, प्रआर रविन्द्र पाल, प्रआर अनंत सोमवंशी, प्रआर ऋषिकेश राय, प्रआर शिशुपाल सैनी, आर अविनाश भारती, आर अरविन्द यादव, आर कपिल कौशिक, आर धर्मबीर सिंह, आर गोविन्द प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही है ।


No comments:
Post a Comment