![]() |
मस्तुरी गोली कांड अघा घुघ फायरिंग से मचा हड़कंप दो लोग घायल जमीन विवाद से जुडा मामला |
हनीफ मेमन // बिलासपुर छत्तीसगढ़
बिलासपुर. दो बाइक में सवार पीने का हमलावर मंगलवार की शाम मस्तूरी स्थित जनपद परिषद पहुंचे बाइक में ही सवार पीछे बैठे दो लोग उतर गए और उसके बाद गोली चलाना शुरू कर दिया में दो लोग चंद्रकांत सिंह और राजेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए इससे लोग दहशत में आ गए उसका फायदा उठाते हुए दोनों वापस बाइक में बैठकर भाग गये घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया मामला का कारण अब तक पता नहीं चल सका है पुलिस के अनुसार हमलावर जल्द गिरफ्तार हो जाएंगे.
मंगलवार की शाम मस्तूरी स्थित जनपद पंचायत परिसर के अंदर जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस के बाहर मुकेश सिंह नितेश सिंह से तपेस सिंह टूकेस सिंह संतोष राठौड़ प्रमोद शर्मा और कल्लू यादव बैठे हुए थे उस समय चार लोग आए सभी ने अपने चेहरे को हमसे से ढका हुआ था बाइक के रूप से दोनों बाइक के पीछे की ओर बैठे दोनों युवक उतर गए और उतरते ही दोनों की गोली चलाना शुरू कर दिया गोलीबारी में दो लोग चंद्रकांत सिंह और राजेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए उससे पहले की कोई समझ पाता दोनों बाइक में बैठकर बैठ कर वहां से बिलासपुर की ओर फरार हो गए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेस सिंह के निर्देश पर पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी गई और हमला वर तलाश जारी है. पुलिस के घटना स्तर से कुछ खोके बरामद किए हैं जिन्हें फारेसिक
जांच के लिए भेजा गया सी सी टी वी फुटेज के आघार पर पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है 12 राउंड गोलियां प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि हमलावरों ने 12 राउंड से अधिक गोलियां चलाई अचानक हुए इस हमलें से मौक़े अफरा तफरी मच गई सभी लोग अपनी जान बचाने इघर उघर भागने लगे गोली बारी मैं चंद्रकांत सिंह के हाथ पैर और राजू सिंह के पैर में गोली लगी है दोनों लहुलुहान होकर गीर गये.
घटना के तुरंत बाद मौजूद लोगों ने घायलों को मस्तुरी अस्पताल दाखिल करवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज़ के लिए अपोलो अस्पताल रिफर किया गया डाक्टरों के अनुसार दोनों घायलों की स्थिति स्थिर है मौके पर पहुंची फारेसिक टीम ने मोके पर पहुंच कर गोलियों के खोके और अन्य सबूत एकत्र करना शुरू कर दिया पुलिस फ़िलहाल इस मामले को पुरानी रंजिश या राजनीतिक विवाद से जोड़कर इन्वेस्टिगेशन कर रही है पुलिस आस पास के सभी थानों को एलर्ट कर दिया है जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक रजनेस सिंह इस पुरे मामले में अधिकारियों को आवश्यक दिसा निर्देश देकर आरोपियों को गिरफतार करने का आदेश दिया है


No comments:
Post a Comment