भोपाल// दिवाकर गुप्ता (टाइम्स ऑफ क्राइम)
रिपोर्टर दिवाकर गुप्ता से सम्पर्क : 97554 01788
म.प्र. की राजधानी भोपाल का सबसे आखिरी वार्ड जिसका नाम है। करोद जो कि 70 के अंतर्गत आता है। यहां पर विकास कार्यों की झड़ी सी लगी हुई है। कॉलोनियों में साफ सुथरी सड़के तथा बोर का उत्खनन पार्षद निधि से तथा अन्य निधि मिलाकर हर कॉलोनी में किया जा रहा है जब ''टाइम्स ऑफ क्राइम'' के रिपोर्टर ने देखा तो पाया कि पार्षद ब्रजमोहन पचौरी रात को 12 बजे तक विकास कार्य को गति प्रदान कर रहे हैं। आज के दौर में कोई भी पार्षद रात के 12 बजे तक कार्य नहीं करता यह तो ठीक राजाभोज जैसा कार्य किया जा रहा है पर थोड़ी बहुत समस्या तो फिर भी लगी रहती है। नगर-निगम के अधिकारियों के उदासीन रवैया की वजह से विकास कार्य में बाधा आ रही है। फिर जहां विकास की गंगा बहती है वहां पर बाधा तो लगी रहती है। जब ''टाइम्स ऑफ क्राइम'' के प्रतिनिधि ने विकास कार्य का जायजा लिया तो स्थिति बेहतर है। इनका कहना है''10 लाख रू. पार्षद निधि तथा विधायक निधि अन्य निधि को मिलाकर 90 लाख रूपये के कार्य किये जा रहे और समस्या का जल्द से जल्द निराकरण होगा।दूसरी पुष्टि करने के लिए विश्वकर्मा नगर कॉलोनी जो कि हाउसिंग बोर्ड में स्थित है वहां पर प्रतिनिधि ने देखा तो स्थिति संतोष जनक है।'' - (पार्षद ब्रजमोहन पचौरी) -
No comments:
Post a Comment