ब्यूरो प्रमुख // संतोष कुमार गुप्ता (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
जनसुनवाई में आवेदन के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही
जिले केजयसिंहनगर जनपद के ग्राम सीधी में पदस्थ पंचायतकर्मी द्वारा किए गए निर्माण कार्यों में शासकीय राशि के दुरूपयोग के संबंध में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान कमिश्रर को ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त शिकायती पत्र सौंपकर पंचायतकर्मी के विरूद्घ कार्यवाही करनें के लिए मांग की थी। परंतु कमिश्रर साहब कलेक्टर को आदेश देकर यह कार्यवाही को अधूरा ही रखा। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायतकर्मी द्वारा सिंह सागर तालाब के गहरीकरण कार्य के नाम पर प्रथम किस्त 56 हजार 764 तथा द्वितीय किस्त 1 लाख 1 हजार 3 सौ 74 रूपए का आहरण कर लिया गया। लेकिन मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया। जिससे मजदूर अपना किया हुआ कार्य का भुगतान पानें के लिए दर-दर भटक रहे हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पंचायतकर्मी द्वारा जितनें भी निर्माण कराए गए हैं सभी कार्यों से सामग्री बचाकर अपना घर बना लिया। इसी तरह वृक्षारोपण, छात्रावास एवं जवाहर बाग में कराए गए वृक्षारोपण में तैनात चौकीदार रामकृपाल मौर्य की मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया। जिससे वह आज भी परेशान है। अत: आयुक्त महोदय इस ओर कड़ी कार्यवाही करते हुए ऐसे पंचायतकर्मी पर कड़ी कार्यवाही करते हुए 2008-09 से अब तक की कराए हुए कार्यों का अवलोकन कराकर स्वयं पाएंगे कि पंचायतकर्मी व उपयंत्री द्वारा कितनें रूपए का गमन किया गया।
No comments:
Post a Comment