ब्यूरों प्रमुख// सुरिन्दर सिंह अरोरा (होशंगाबाद// टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरों प्रमुख से सम्पर्क : 99939 93300 -
जिले की तहसील बनखेड़ी के गांव हनोतिया में नदी किनारे गांव के ही कुख्यात अपराधी की लाश मिली। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी डीएस चौहान मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। लाश की शिनाख्त क्षेत्र के कुख्यात अपराधी बबलू गुजर के रूप में हुई है। पुलिस ने सूचना के आधार पर जानकारी एकत्रित की जिसमें पता लगा कि गांव के ही राय सिंह, लखन, करैया, सुखराम उर्फ पचौरी, बंटी, राजू, सोनू ठाकुर ने पुरानी रंजिश के चलते बबलू गुजर की हत्या कर नदी किनारे फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 302 एवं 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 188/10 कायम कर विवेचना में लिया है। आरोपी फरार बताए जाते है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बबलू गुजर क्षेत्र का कुख्यात अपराधी रहा है। इस पर पूर्व में जिलाबदर की कार्यवाही भी की गई थी।
जिले की तहसील बनखेड़ी के गांव हनोतिया में नदी किनारे गांव के ही कुख्यात अपराधी की लाश मिली। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी डीएस चौहान मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। लाश की शिनाख्त क्षेत्र के कुख्यात अपराधी बबलू गुजर के रूप में हुई है। पुलिस ने सूचना के आधार पर जानकारी एकत्रित की जिसमें पता लगा कि गांव के ही राय सिंह, लखन, करैया, सुखराम उर्फ पचौरी, बंटी, राजू, सोनू ठाकुर ने पुरानी रंजिश के चलते बबलू गुजर की हत्या कर नदी किनारे फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 302 एवं 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 188/10 कायम कर विवेचना में लिया है। आरोपी फरार बताए जाते है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बबलू गुजर क्षेत्र का कुख्यात अपराधी रहा है। इस पर पूर्व में जिलाबदर की कार्यवाही भी की गई थी।
- पत्रकार प्रीतम सिंह के घर फायरिंग -
होशंगाबाद, नगर के पत्रकार प्रीतम सिंह राजपूत के घर आज तीन लोगों ने आकर अंधाधंध फायरिंग कर दी। इसमें श्री राजपूत को कोई नुकसान नहीं हुआ है। नशे में धुत्त तीनों आरोपियों को गांव वालों की मदद से पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक आज डोलरिया स्थित श्री राजपूत के ढाबे में इटारसी और ग्वारी गांव के कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया, बाद में देर शाम ग्वारी गांव के 25 से 30 लोग जीप में भरकर आए और ढाबे में इटारसी के लोगों को ढूंढने लगे, जब वह नहीं मिले तो ढाबा मालिक श्री राजपूत के घर का पता पूछकर वहां पहुंच गए और 8 से 10 फायर किए। फायरिंग सुनकर गांव वाले एकत्र हो गए और नशे में धुत्त तीनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया।
No comments:
Post a Comment