ब्यूरो प्रमुख से संपर्क : 94243 30959
शहडोल। महंगाई के विरोध में बन्द सफल रहा. नगर का मुख्य बाजार पूर्णता बन्द रहा वही, पान चाय की दुकान के अलावा बस्ती के अन्दर भी कुछ दुकाने खुली रही. इस दौरान भाजपा और जनता दल यू के पदाधिकारी एवं सदस्य एक मंच पर रहे. जिनके द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा बढ़ाई गई महंगाई का जमकर विरोध किया गया. मुख्य बजार की सभी दुकानें सुबह से ही बन्द रहीं. बताया गया है की केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल, गैस के दाम बढ़ाये गये है. जिसके विरोध में भारत बन्द रहा है. इस बढ़ती महंगाई से गरीब तबका के साथ हर कोई परेशान है. जिससे विपक्ष के कई दलों के लोगों ने एकजुट होकर महंगाई का विरोध किया. इस दौरान भारी संख्या में भाजपा एवं जनता दल यू के पदाधिकारी एवं सदस्य एक साथ होकर अपना विरोध जताया. वहीं व्यापारियों का सहयोग भी बना रहा, जिनके द्वारा दुकानें नहीं खोली गई. नगर की मुख्य प्रतिष्ठïान बन्द रही है साथ स्कूल, कालेज भी नहीं लगे।स्थानीय गांधी चौंक पर सुबह से ही भाजपा और जदयू के पदाधिकारी एवं कार्यरत एक साथ दिखाई दिया और इस देश व्यापी हड़ताल में शामिल होकर बढ़ती महंगाई का जमकर विरोध किया गया. इस अवसर पर भारी संख्या में लोग शामिल थे. वहीं इस दौरान विपक्ष एकता की ऐतिहासिक और अभूत पूर्व मिशाल देखी गई. महंगाई के विरोध में शहडोल बन्द में व्यापारी, शिक्षण संस्थान का भी पूरा सहयोग दिखाई दिया. नगर की लगभग सभी स्कूलें बन्द रहीं, बढ़ती महंगाई के कारण गरीब तबका के साथ अन्य सभी लोग परेशान है. पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस की बढ़ोत्तरी को लेकर जिला पूर्णत: बन्द रहा।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मार्तण्ड त्रिपाठी, पूर्व विधायक लल्लू सिंह, पूर्व नपा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा डोली, भाजपा महिला प्रकोष्ठï की महामंत्री शैल अवस्थी, पूर्व जिलाध्यक्ष अनुपम अनुराग अवस्थी, श्याम बाबू जायसवाल, सुनीता तर्किहार, विजय गुप्ता, कृष्ण कुमार ताम्रकार, शंकर गुप्ता, संजय मित्तल, विनोद महाजन, नीलेश निगम, रविन्दर सिंह, विनय केवट, मनीष गुप्ता, विष्णु ताम्रकार, आशीष शर्मा, सुशील शर्मा, मनोज पाठक, महेश भागदेव, भैयन चतुर्वेदी, भुवन भास्कर, अमृत गोले, रमेश कोल एवं पीके गुप्ता समेत भारी संख्या में भाजपा जन शामिल थे. वहीं जनता दल की ओर से जद यू के प्रदेश सचिव सिंकदर खान, जिला महामंत्री रामजी श्रीवास्तव, रंजीत सरावगी सहित कई लोग शामिल थे साथ ही बताया गया है महंगाई के विरोध में जिले के ब्यौहारी, जयसिंहनगर, खन्नौदी, गोहपारू, बुढ़ार, धनपुरी, अमलाई में भी बन्द पूर्णत: सफल रहा।
No comments:
Post a Comment