ब्यूरो प्रमुख // संतोष कुमार गुप्ता (शहडोल //टाइम्स ऑफ क्राइम) ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 94243 30959
धनपुरी। नगर के प्रसिद्घ ज्वालामुखी मंदिर के सामने गत दिवस सरेआम एक युवक को प्राणघाती हमला करते हुए चाकुओं से गोद डाला. घटना में घायल युवक को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर अवस्था में शहडोल जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. युवक की हालत गंभीर बतायी गयी है। बताया गया है कि कल शाम साढ़े पांच बजे पुरानी बस्ती निवासी गौरव तिवारी 17 वर्ष पिता बिहारी तिवारी लाल पान ठेला पर खड़ा किसी से बात कर रहा था, तभी हमलावर युवक देवेन्द्र विश्वकर्मा उर्फ लल्लू 22 वर्ष पिता भगवान दास उर्फ कोची आया और उसने गौरव पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिये. हमले से गौरव को सिर, जांघ एवं हाथ में चाकू के तीखे प्रहार लगा. बताया गया है कि चाकू का वार हाथ में इतना गंभीर चोट था कि चाकू हड्डïी को फाड़ते हुए आर-पार निकल गया. जिससे वह लहुलुहान होकर वही गिर पड़ा. हमला करने के बाद हमलावर कुदरीटोला की ओर भाग गया. घायल युवक को स्थानीय जन पुलिस थाना धनपुरी ले गये जहा मामला दर्ज कर घायल को बुढ़ार चिकित्सालय ले जाकर इलाज शुरू कराया गया, वहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया और गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे जिला अस्पताल शहडोल उपचार हेतु रेफर कर दिया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी हेमंत शर्मा ने बताया कि फरार हमलावर की तलाश की जा रही है और वह शीघ्र ही कानून के शिकंजे में होगा. बताया गया है कि मामला पुरानी रंजिश का है, पूर्व में भी देवेन्द्र के ऊपर इसी तरह की मारपीट और हिंसा का प्रकरण कायम हुआ था। चमोटर सायकल की ठोकर से युवती घायलशहडोल. मोटर सायकल की ठोकर से घायल युवती जिला चिकित्सालय में उपचारार्थ भर्ती. शहडोल। जिला चिकित्सालय के सामने कल शाम 7-8 बजे के बीच मोटर सायकल की ठोकर से एक युवती घायल हो गयी, जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में युवती के हाथ, पैर एवं सिर में गंभीर चोट आयी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार केल्हौरी निवासी 26 वर्षीय रानी चौरसिया पति राजकुमार चौरसिया जिला चिकित्सालय के बच्चा वार्ड में भर्ती एक बालक को देखने आयी थी, जहां से वापस जाते समय जिला चिकित्सालय के सामने एक मोटर सायकल सवार युवक ने उसे ठोकर मार दी. जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहा ंउसका उपचार किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment