ब्यूरो प्रमुख // संतोष कुमार गुप्ता (शहडोल //टाइम्स ऑफ क्राइम) ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 94243 30959
शहडोल- ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम नंदरौड़ी में रविवार की सुबह जंगल में मिली महिला लाश के बाद आज सुबह घटना स्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर जंगल में महिला के पति का शव भी बरामद किया गया है। मामले को लेकर ग्रामीण अंचल में सनसनी का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह जंगल की ओर निकले दंपत्ति रविवार तक घर वापस नही लौटे थे, जिनका तलाशने निकले परिजन ने 4 जून को मुन्नी बाई पटेल की क्षत-विक्षत लाश देखी। पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की। मामले की विवेचना कर रहे उप निरीक्षण श्री गहलोत ने बताया कि धारदार हथियार से महिला के गर्दन पर गंभीर वार किया गया।जांच शुरूइस कारण उसकी स्थल पर ही मौत हो गई थी। बताया गया है कि मामले में हत्या की संभावना को लेकर प्रांरभिक जांच पर महिला के पति की भूमिका संदिग्ध रही। बताया गया है कि मृतका मुन्नी बाई पटेल एवं उसके पति मंगलेश पटेल करीब 16 वर्षो से वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे थे, लेकिन इस बीच संतान न होने के कारण, उनके मध्य अनबन होना आम बात हो गई। गहलोत ने बताया कि 25 जून को वर्षो से हो रही अनबन मारपीट में बदल गई व इस दौरान पंचायत में समझौते के बाद दोबारा साथ रहने लगे। इसी बीच 3 जून को षड्यंत्र पूर्वक मृतिका के पति ने उसे जंगल ले जाने के लिए राजी किया तथा साथ-साथ निकले दोनों के वापस न लौटने पर परिजनों व ग्रामीणों ने उनकी खोज बीन शुरू की। पुलिस अधिकारियों ने मामले पर रविवार की रात्रि को उसके पति के विरूद्घ हत्या का मामला दर्ज कर लिया । बताया गया है कि हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस ने आज आरोपी को घटना स्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर महूए के पेड़ से लटके हुए अवस्थ में देखा है । पुलिस ने आंशका व्यक्त की है कि धारदार हथियार से अपनी पत्नी की गर्दन पर हमला करने के बाद आरोपी ने खुदकुशी कर ली।
No comments:
Post a Comment