क्राइम रिपोर्टर//संदीप कुमार चौहान (मैनपाठ // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ग्राम जामकानी में मनघर के घर से तेंदुपारा तक सी.सी. रोड का निर्माण किया गया जिसमें मजदूरों ने कड़ती गर्मी में काम किया और बहुत मेहनत की यह कार्य मार्च में हुआ था और मार्च महीने की उस धुप में वे काम किये। परन्तु कार्य तो हो गया पर उसका पैसा आज तक भुगतान नहीं हुआ है। वहां के ग्रामवासियों के पास पुछताछ करने पर पता चला कि सरपंच लोग कार्य ताक करवा लिया पर आज तक उसका भुगतान उन्होंने नहीं किया है। इसकी वजह क्या हो सकती है। वे पैसे को खा गए या उधर से पैसा ही नहीं आया इसकी हम लोगों ने सरपंच सचिव से पुछताछ की तो उन्होंने हमे बताया कि पैसा ही नहीं आया तो कैसे भुगतान करेगें मजदूरों का तब हमने कहां तो उसका सी.ओ. के पास शिकायत करनी चाहिए तो वे चुप रहे अब वे बात को टाल रहे हैं। इसका मतलब वे पैसों का भुगतान किये बिना पुरा पैसा हलम कर दिया और इधर मजदूर परेशान हैं मजदूरों का कहना है कि हमने धुप में कार्य किया और भुगतान भी नहीं हो रहा तो हम परेशान हैं।
No comments:
Post a Comment