ब्यूरों प्रमुख// सुरिन्दर सिंह अरोरा (होशंगाबाद // टाइम्स ऑफ क्राइम)
- ब्यूरों प्रमुख से सम्पर्क : 99939 ९३३००
होशंगाबाद. पिपरिया पुलिस ने सिलारी चौक क्षेत्र से एक युवक को मुखबिर की सूचना पर बंदी बनाया है। युवक के पास से पुलिस को एक देशी कट्टा और एक हथगोला मिला है। पुलिस ने युवक से पूछताछ के दौरान पता लगाया कि वह हथगोला रामपुर से खरीदा है। वहां छापा मारने पर हथगोला बनाने वाले व्यक्ति को बंदी बनाया। उसके पास से भी एक हथगोला बरामद हुआ है। एसडीओपी केके रजक ने बताया कि 29 जुलाई को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एसआई एसएन शुक्ला ने सिलारी चौक क्षेत्र में जाकर आकस्मिक रूप से वहां खड़े लोगों में से संदिग्ध लोगों की जांच की तो पुलिस को ग्राम पाली निवासी दयाली उर्फ दयालदास पिता शिवदास बैरागी के पास से एक 12 बोर का देशी कट्टा और एक हथगोला मिला। दयाली के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस बारे में एसपी होशंगाबाद को सूचना दिए जाने पर उन्होनें पुलिस बल को निर्देशित किया कि दयाली से हथगोले और कट्टे के बारे में पता लगाया जाए कि उसने वह सामान कहां से प्राप्त किया है। दयाली से पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने वह हथगोला और कट्टा ग्राम रामपुर निवासी प्रताप करेडे से खरीदा है। प्रताप करेडे शादी और विवाह के लिए आतिशबाजी बनाने का काम करता है। आतिशबाजी के काम में आने वाले बारूद का इस्तेमाल वह हथगोले बनाने के लिए करने लगा और समय के साथ वह इसी का कारोबार करने लगा। प्रताप के खिलाफ भी पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
No comments:
Post a Comment