ब्यूरों प्रमुख// सुरिन्दर सिंह अरोरा (होशंगाबाद // टाइम्स ऑफ क्राइम)
- ब्यूरों प्रमुख से सम्पर्क : 99939 ९३३००
बालिका वर्षा व बालक आकाश जिनकी मौत हौज मे डूबने से हुई
होशंगाबाद. नपा प्रशासन, नगरपालिका मे ठेकेदारी कर रहे एक ठेकेदार एवं उनके कर्मचारियो की लापरवाही ने 2 मासूम नन्हे बच्चो की जान ले ली मृतक बच्चे भाई-बहिन थे। स्थानीय गुप्ता ग्राउंड पर निर्माणाधीन दुकानो के लिए पानी की आवश्यकता को लेकर ठेकेदार द्वारा पानी के लिए एक हौज का निर्माण कर उसमे पानी का स्टोर कर हौज को सही ठंग से ढाककर न रखने से 26/27 की रात्रि मे दो मासूम उसमे गिर गए और पानी मे डूबने से उनकी अकाल मौत हो गई। चिकित्सको ने भी मृत्यु का कारण फेफड़े मे पानी भरना बताया है। इधर जनचर्चा है कि मामले मे नपा प्रशासन दोषियो को बचाने की कवायत मे लगा है। कोतवाली पुलिस टी आई एम एल वर्मा ने बताया कि मामला कायम कर जॉच की जा रही है दोषी के खिलाफ कार्यावाही की जाऐगी।गुप्ता ग्राउंड मे नगरपालिका द्वारा कराए जा रहे स्टेडियम एवं दूकान निर्माण मे ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य मे पानी की आवश्यकता को लेकर एक बड़े हौज का निर्माण कर उसमे पानी भरा है। हौज उपर से सही ढंग से ढका न होने से 26/27 जुलाई को स्टेडियम परिसर मे रहने वाले गरीब परिवार प्रकाश के 8 वर्षीय बालिका वर्षा व 7 वर्षीय बालक आकाश की इस हौज मे गिरकर डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि हौज गहरा होने व आस पास सुनसान होने से बच्चो के गिरने की आवाज किसी तक नही पहुची लेकिन जानकारो का कहना है कि जहॉ निर्माण कार्य चल रहा है हौज के सामने ठेकेदार का चौकीदार रहता है। इस निर्माण कार्य का ठेका भोपाल निवासी सोमेश भटनागर को दिया गया है घटना के बारे मे उनसे चर्चा करना चाहा उनका मोबाईल बंद होने से बात नही हो सकी।घटना को लेकर सीएमओ नपा दीपक राय ने बताया कि निर्माणाधीन परिसर के तीनो तरफ फेंसिग है और सूचना पटल लगा है जिस पर कार्य प्रगति पर है और बिना अनुमति प्रवेश निषेध लिखा हुआ है। हादसा दुखद है प्रथम दृष्टया कुछ भी कहना कठिन है। मामले मे पुलिस जॉच कर रही है पुलिस की जॉच रिर्पोट आने पर ही स्थिती स्पष्ट होगी।हादसे को लेकर एसडीएम सपना शिवाले ने बताया कि नपा सीएमओ से प्रतिवेदन मॉगा गया है। मामले की जॉच पुलिस कर रही है। पीडि़त परिवार को 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी गई है।-
पत्रकारों ने किया सहयोग
घटना के बारे मे जानकारी मिलने पर कवरेज करने पहुचे पत्रकारो ने दोनो बच्चो के अंतिम संस्कार के लिए पीडि़त परिवार को सहयोग राशि दी।
शिक्षा की मुख्य धारा से वंचित थे
गरीब परिवार प्रकाश अपने परिवार के साथ परिस्थितीवश स्टेडियम मे ही रहता था उसके दोनो बच्चे वर्षा व आकाश पन्नी बीनने का कार्य करते थे और स्कूल नही जाते थे। इस बात के खुलासे के बाद सर्व शिक्षा अभियान के तमाम दावो की पोल खोल कर रख दी है जिसमे वह सभी बच्चो को स्कूल मे दर्ज करने की बात कर रहा है।
No comments:
Post a Comment