डिंडोरी // ओम परस्ते
जिले के अमरपुर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार दोपहर दफ्तर मे ही पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बाद में दस्तावेज जब्त कर बीईओ को निजी मुचलके पर रिहा भी कर दिया। बीईओ महेश प्रसाद बघेल ने अनुकम्पा नियुक्ति के नाम पर बरबसपुर के युवक रवि पुत्र भानू मरावी से 30 हजार रूपए मांगे थे, जिसकी शिकायत रवि ने लोकायुक्त जबलपुर को की थी। शिकायत पर विभागीय अधिकारियों ने वॉइस रिकाडर देकर रवि को वापस भेज दिया। तीन अगस्त को बीईओ के घर 30 हजार में सौदा तय हुआ। तब लोकायुक्त की योजना अनुसार सोमवार को रवि पांच-पांच सौ रूपए के हिनाप्सलीन पावडर लगे 10 नोट लेकर बीईओ के दफ्तर पहुंचा। जैसे ही रवि ने बीईओ बघेल को पांच हजार रूपए दिए वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने उसे धर दबोचा।
No comments:
Post a Comment