भोपाल । कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने अन्ना हजारे को एक पत्र
लिखकर उन सवालों के जवाब मुख्यमंत्री से दिलाने का आग्रह किया है।
प्रदेश
के दो कारोबारी दिलीप सूर्यवंशी एवं सुधीर शर्मा के यहां पड़े आयकर छापे
में उजागर हुई अपार सम्पत्ति को लेकर राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता
अजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछे हैं।
हजारे
को आज लिखे इस पत्र में सिंह ने कहा है कि इन दोनो कारोबारियों के शिवराज
एवं भाजपा सरकार के अनेक मंत्रियों से सम्बन्ध हैं और उन्हें उम्मीद नहीं
है कि मुख्यमंत्री इन सवालों के जवाब देंगे।
उन्होंने हजारे से
कहा कि आप चूंकि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, इसलिए वह उन्हें
बताना चाहते हैं कि सूर्यवंशी एवं शर्मा ने भाजपा शासन में मध्यप्रदेश में
अपार सम्पत्ति अर्जित की है। वह अब आयकर छापों के बाद धीरे-धीरे उजागर हो
रही है। उन्होंने अपने पत्र के साथ विपक्ष के नेता सिंह एवं कांग्रेस
विधायक दल द्वारा जारी उस विज्ञापन की प्रतिलिपि भी संलग्न की है, जिसमें
मुख्यमंत्री चौहान से सूर्यवंशी एवं शर्मा को लेकर ग्यारह सवाल पूछे गए
हैं।
No comments:
Post a Comment