मुंबई .
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक मुंबई पुलिस में वापस लौट रहे हैं। शनिवार को उनका निलंबन वापस ले लिया गया। उम्मीद है , उन्हें अगले कुछ दिनों में महत्वपूर्ण पोस्टिंग मिलेगी। सन 2006 में आय से अधिक संपत्ति मामले में उन्हें सस्पेंड किया गया था। उस केस में उन्हें व उनकी पत्नी को गिरफ्तार भी किया गया था , पर उनके खिलाफ चार्जशीट कभी भी दाखिल नहीं की गई। बाद में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने उन्हें क्लीन चिट दे दी। दया नायक ने प्रदीप शर्मा के साथ मिलकर 86 एनकाउंटर किए।
इनमें सादिक कालिया , विनोद मटकर , रफीक डिब्बावाला का नाम प्रमुख है। उन पर कई फिल्में भी बनीं। इनमें एक ' अब तक छप्पन ' भी थी , लेकिन फिल्म में क्रेडिट को लेकर उनके और दूसरे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के बीच रिश्तों में खटास पड़ गई। मूलत : यह फिल्म तब की अंधेरी सीआईयू के काम के तौर तरीके पर बनी थी , जिसमें नाना पाटेकर ने प्रदीप शर्मा का रोल किया था , जबकि जतिन शुक्ला का किरदार दया नायक पर केंद्रित था।
शर्मा का आरोप था कि नायक उनके किरदार का मीडिया में खुद क्रेडिट ले रहे थे। अंधेरी सीआईयू मंे साथ काम करते हुए ही दया नायक व प्र्रदीप शर्मा ने सबसे ज्यादा एनकाउंटर किए थे।
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक मुंबई पुलिस में वापस लौट रहे हैं। शनिवार को उनका निलंबन वापस ले लिया गया। उम्मीद है , उन्हें अगले कुछ दिनों में महत्वपूर्ण पोस्टिंग मिलेगी। सन 2006 में आय से अधिक संपत्ति मामले में उन्हें सस्पेंड किया गया था। उस केस में उन्हें व उनकी पत्नी को गिरफ्तार भी किया गया था , पर उनके खिलाफ चार्जशीट कभी भी दाखिल नहीं की गई। बाद में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने उन्हें क्लीन चिट दे दी। दया नायक ने प्रदीप शर्मा के साथ मिलकर 86 एनकाउंटर किए।
इनमें सादिक कालिया , विनोद मटकर , रफीक डिब्बावाला का नाम प्रमुख है। उन पर कई फिल्में भी बनीं। इनमें एक ' अब तक छप्पन ' भी थी , लेकिन फिल्म में क्रेडिट को लेकर उनके और दूसरे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के बीच रिश्तों में खटास पड़ गई। मूलत : यह फिल्म तब की अंधेरी सीआईयू के काम के तौर तरीके पर बनी थी , जिसमें नाना पाटेकर ने प्रदीप शर्मा का रोल किया था , जबकि जतिन शुक्ला का किरदार दया नायक पर केंद्रित था।
शर्मा का आरोप था कि नायक उनके किरदार का मीडिया में खुद क्रेडिट ले रहे थे। अंधेरी सीआईयू मंे साथ काम करते हुए ही दया नायक व प्र्रदीप शर्मा ने सबसे ज्यादा एनकाउंटर किए थे।
No comments:
Post a Comment