toc news internet channel
यह है दीपक उम्र १० साल, सवेरे सवेरे जल्दी उठकर प्लास्टिक का कचरा जमा करता है. रविवार १५ जनवरी २०१२ की सुबह उसको कचरा जमा करते हुए रेल की पटरी टूटी हुई दिखी. उसने तुरंत यह बात रेल अधिकारियों को बताई. इस वजह से पटना राजधानी रेल मार्ग पर होने वाला हादसा टल गया. इतनी ठण्ड में सवेरे सवेरे कचरा जमा करने वाले लड़के की वजह से बहुत से लोगों के प्राण बच गए. अगर आपको लगता है की इस लड़के को 'बालवीर' पुरस्कार मिले तो कृपया यह पोस्ट शेयर कीजिए ताकि यह बात पुरे देश को पता चले.
यह है दीपक उम्र १० साल, सवेरे सवेरे जल्दी उठकर प्लास्टिक का कचरा जमा करता है. रविवार १५ जनवरी २०१२ की सुबह उसको कचरा जमा करते हुए रेल की पटरी टूटी हुई दिखी. उसने तुरंत यह बात रेल अधिकारियों को बताई. इस वजह से पटना राजधानी रेल मार्ग पर होने वाला हादसा टल गया. इतनी ठण्ड में सवेरे सवेरे कचरा जमा करने वाले लड़के की वजह से बहुत से लोगों के प्राण बच गए. अगर आपको लगता है की इस लड़के को 'बालवीर' पुरस्कार मिले तो कृपया यह पोस्ट शेयर कीजिए ताकि यह बात पुरे देश को पता चले.
No comments:
Post a Comment