गृह एवं जेल मंत्री श्री गौर ने सड़क सुरक्षा सप्ताह पर बैठक में दिये निर्देश
भोपाल : शनिवार, जनवरी 4, 2014
गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के सिलसिले में अधिकारियों से चर्चा की। |
मंत्री श्री गौर ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करवाने और करने में आमजन की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि वाहन विक्रेताओं से भी सम्पर्क कर सड़क सुरक्षा सप्ताह के कार्यक्रमों में सहयोग लिया जाये। उन्होंने यातायात नियमों की जानकारी देने वाले पोस्टरों का अवलोकन कर उनकी प्रदर्शनी लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस बल चुस्त-दुरस्त रहे यह जरूरी है। यह तंत्र का महत्वपूर्ण इंस्ट्रूमेंट है, यह बेक-बोन है।
मंत्री श्री गौर सप्ताह के पहले दिन 5 जनवरी को भोपाल में आयोजित वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। हेलमेट लगाने को प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित दो पहिया वाहन रैली एम.पी. नगर बोर्ड ऑफिस चौराहे से दोपहर 12 बजे शुरू होकर विभिन्न मार्गों से गुजरकर टी.टी. नगर स्टेडियम पहुँचेगी।
बैठक में जानकारी दी गई कि 25वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह 5 से 17 जनवरी 2014 तक मनाया जायेगा। इसका ध्येय वाक्य 'पहले आप'।अर्थात जब नागरिक सड़क पर हों तो हमेशा दूसरों की प्राथमिकता का ध्यान रखें-पहले आप।
No comments:
Post a Comment