Toc news
इंदौर। जूनी इंदौर के ब्रुक बॉंड कॉलोनी में हुई सनसनीखेज लूट का आखिरकार खुलासा हो ही गया है। पुलिस ने बताया कि घटना हुई ही नही, बल्कि बहुओं की नजर अपनी सास के गहनों पर थी और इसी लिए उन्होंने लूट की कहानी गढ़ी। लूट की यह कहानी महज चंद घंटों में सुलझ गई और घर वाले पुलिस को बोल गए कि यह हमारा पारिवारिक मामला है इसलिए रिपोर्ट नहीं लिखवाना है।
मकान मालिक अलताफ शेख ने बताया कि छोटी बहू नौसीन और बड़ी बहू रूबी ही घर परे थे। करीबन 15 मिनट में बुरखा पहनकर आए बबदमाश 50 हजार रुपए नकद और 15 लाख के जेवरात ले गए। होश आने पर बहुओं ने सबसे पहले जानकारी अपने ससुर को दी। ससुर ने पुलिस को बुलवाया। बाद में पुलिस ने जब दोनों के मेडिकल की बात कही तो परिवार समझ गया कि दाल में काला है और जल्दी पता चल जाएगा कि पूरी दाल ही काली है। इस पर परिवार ने पहले आपसी-बातचित की। उसमें पाया कि लुटेरों ने सिर्फ रुबी और नौसीन की सास के जेवरों पर ही क्यों हाथ मारा, चाहते तो बहुओं के जेवरभी निकाल लेते, लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया? जबकि बहुओं के जेवर भी तो उसी लॉकर में थे। हांलाकि परिवार वालों ने रिपोर्ट लिखवाने से ही मना कर दिया, लेकिन पुलिस ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।
इंदौर। जूनी इंदौर के ब्रुक बॉंड कॉलोनी में हुई सनसनीखेज लूट का आखिरकार खुलासा हो ही गया है। पुलिस ने बताया कि घटना हुई ही नही, बल्कि बहुओं की नजर अपनी सास के गहनों पर थी और इसी लिए उन्होंने लूट की कहानी गढ़ी। लूट की यह कहानी महज चंद घंटों में सुलझ गई और घर वाले पुलिस को बोल गए कि यह हमारा पारिवारिक मामला है इसलिए रिपोर्ट नहीं लिखवाना है।
मकान मालिक अलताफ शेख ने बताया कि छोटी बहू नौसीन और बड़ी बहू रूबी ही घर परे थे। करीबन 15 मिनट में बुरखा पहनकर आए बबदमाश 50 हजार रुपए नकद और 15 लाख के जेवरात ले गए। होश आने पर बहुओं ने सबसे पहले जानकारी अपने ससुर को दी। ससुर ने पुलिस को बुलवाया। बाद में पुलिस ने जब दोनों के मेडिकल की बात कही तो परिवार समझ गया कि दाल में काला है और जल्दी पता चल जाएगा कि पूरी दाल ही काली है। इस पर परिवार ने पहले आपसी-बातचित की। उसमें पाया कि लुटेरों ने सिर्फ रुबी और नौसीन की सास के जेवरों पर ही क्यों हाथ मारा, चाहते तो बहुओं के जेवरभी निकाल लेते, लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया? जबकि बहुओं के जेवर भी तो उसी लॉकर में थे। हांलाकि परिवार वालों ने रिपोर्ट लिखवाने से ही मना कर दिया, लेकिन पुलिस ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment