TOC NEWS
मुरैना। ऑटो ड्राइवर को मारपीट से बचाने के लिए गई महिला एसआई का मंगलवार शाम दो बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बदमाश ग्वालियर से एक किशोरी का अपहरण करके ला रहे थे। महिला एसआई ने कार में बदमाशों से संघर्ष किया और उनके सिर पर मोबाइल से वार भी किया। इसके बाद आरोपी एसआई को शहर से करीब 15 किमी दूर जौरा रोड पर छोड़ भागे। बदमाशों से छूटने के बाद एसआई ने सभी थानों को सूचना दी। जिससे बदमाश जौरा के पास पकड़ में आ गए और उनके कब्जे से ग्वालियर से अपहृत की गई किशोरी भी बरामद हो गई। अब सिविल लाइन पुलिस दोनों बदमाशों को जौरा से मुरैना ला रही है।
घटनाक्रम के मुताबिक सिविल लाइन थाने में पदस्थ एसआई रूबी तोमर सिविल ड्रेा में मंगलवार शाम करीब सवा छह बजे एसपी ऑफिस से थाने आ रही थीं। तभी हाइवे पर डाक बंगले के सामने कुछ बदमाश एक ऑटो ड्राइवर से मारपीट कर रहे थे। रूबी तोमर को देखकर ड्राइवर ने मदद के लिए आवाज दी। रूबी तोमर ने आरोपियों को रोका तो दोनों आरोपियों ने उन्हें अपनी कार क्रमांक एमपी 07 सीडी 8115 में जबरदस्ती डाल लिया और जौरा रोड की ओर ले गए। कार में एक किशोरी और थी जिसे बदमाश ग्वालियर से अपहरण कर लाए थे।
कार में रूबी ने बदमाशों पर अपने मोबाइल से वार किए। इसके बाद बदमाशों ने रूबी से मोबाइल छीन लिए। जब रूबी उन पर भारी पड़ने लगी तो वे उसे जौरा रोड पर कटीबरी हनुमान मंदिर से पहले छोड़ भागे। इसके बाद रूबी ने एक बाइक सवार के मोबाइल से सिविल लाइन थाने व जौरा थाने सूचना दी। जौरा पुलिस ने नाकाबंदी शुरू कर दी। पुलिस की चौकसी को देख बदमाश घबरा गए और उनकी कार एक गड्ढे में चली गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया और किशोरी को भी बचा लिया। पकड़े गए बदमाश विवेक जादौन मूलत: सबलगढ़ बस स्टैंड के पीछे के रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में ग्वालियर की आदित्यपुरम कॉलोनी में रहता है।
वहीं दूसरा बदमाश दिनेश पुत्र सज्जन सिंह भदौरिया मूलत: भिंड के नरू का पुरा का निवासी है, जो वर्तमान में ग्वालियर में रहता है। पुलिस बदमाशों के खिलाफ अपहरण, लूट, मारपीट का प्रकरण दर्ज कर रही है।
महिला सब इंस्पेक्टर ने अकेले बहादुरी से बदमाशों का मुकाबला किया। जिससे वह स्वयं भी छूटी और उसकी वजह से एक किशोरी भी बच गई है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
- विनीत खन्ना, एसपी मुरैना
No comments:
Post a Comment