Toc News
नीमच - आज़ाद अध्यापक संघ मध्य प्रदेश सदस्य अध्यापक संघर्ष समिति द्वारा अध्यापक संवर्ग को दिए गए छटे वेतनमान पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कोटिश धन्यवाद देकर आभार माना। विदित हो की प्रदेश के अध्यापक विगत वर्ष 2015 से छटे वेतनमान व् अन्य मांगों को लेकर आंदोलित थे। मुख्यमंत्री द्वारा छटे वेतनमान की घोषणा करने के बाद केबिनेट में इस आशय का प्रस्ताव पारित हो जाने के नो माह बाद अध्यापको के लिए बहू प्रतीक्षित विसंगति रहित वेतन निर्धारण पत्रक का आदेश नगरीय निकाय में कार्यरत अध्यापको के लिए 15 अक्टूबर 16 को नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी कर दिए गए है ।
जनपद व् जिला पंचायत अंतर्गत कार्यरत अध्यापको के लिए 19 अक्टूबर 16 को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा भी इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए है। इस पर मध्य प्रदेश सहित नीमच जिले के अध्यापको में काफी हर्ष व्याप्त है।सभी ने प्रदेश के मुखिया का हार्दिक धन्यवाद व् आभार माना। विनोद राठौर प्रांतीय संघठन मंत्री अध्यापक संघर्ष समिति - आस ने बताया की इन आदेशो के फलस्वरूप सहायक अध्यापक के वेतन की गणना 7440 + 2400 = 9840 से, अध्यापक की 9300 + 3200 =12500 से और वरिष्ठ अध्यापको की 10230 + 3600 =13830 से गणना की जायेगी।
जिसमे अध्यापक संवर्ग को वेतन में 4500 से लेकर 9500 तक की वृद्धि होगी। संघ के चांदमल पाटीदार - जिलाध्यक्ष, पवन जैन, पंकज गुर्जर, रेहाना अली जिलाध्यक्ष वहिनी, दीपक टेलर, दीपक सोलंकी, प्रकाश पाटीदार, समरथगिर गोस्वामी, शकुंतला पाटीदार, विभा उपाध्याय, रामख्त्यार जाटव, राधेश्याम बैरागी, राउफ सर, अनीता राठौर, राकेश पाटीदार, कैलाश रावत, बालमुकुंद बैरागी,यशवन्त टेलर, दशरथ जाट, शिवलाल जोशी, राजाराम मेघवाल, दशरथ लौहार, रामगोपाल खिंचावत, दिलीप तिवारी,अर्जुन पाटीदार , सत्यनारायण सोनी, गोविन्द चौधरी, आदि ने भरत पटेल प्रांताध्यक्ष, शिल्पी शिवान प्रान्त प्रमुख, जावेद खान प्रांतीय महासचिव सहित अध्यापक संघर्ष समिति व आज़ाद अध्यापक संघ के समस्त कर्मठ पदाधिकारियो को भी हृदय से धन्यवाद प्रेषित किया व अन्य मांगों के निराकरण होने तक संघ के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर संघर्ष करने का संकल्प दोहराया है।
नीमच - आज़ाद अध्यापक संघ मध्य प्रदेश सदस्य अध्यापक संघर्ष समिति द्वारा अध्यापक संवर्ग को दिए गए छटे वेतनमान पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कोटिश धन्यवाद देकर आभार माना। विदित हो की प्रदेश के अध्यापक विगत वर्ष 2015 से छटे वेतनमान व् अन्य मांगों को लेकर आंदोलित थे। मुख्यमंत्री द्वारा छटे वेतनमान की घोषणा करने के बाद केबिनेट में इस आशय का प्रस्ताव पारित हो जाने के नो माह बाद अध्यापको के लिए बहू प्रतीक्षित विसंगति रहित वेतन निर्धारण पत्रक का आदेश नगरीय निकाय में कार्यरत अध्यापको के लिए 15 अक्टूबर 16 को नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी कर दिए गए है ।
जनपद व् जिला पंचायत अंतर्गत कार्यरत अध्यापको के लिए 19 अक्टूबर 16 को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा भी इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए है। इस पर मध्य प्रदेश सहित नीमच जिले के अध्यापको में काफी हर्ष व्याप्त है।सभी ने प्रदेश के मुखिया का हार्दिक धन्यवाद व् आभार माना। विनोद राठौर प्रांतीय संघठन मंत्री अध्यापक संघर्ष समिति - आस ने बताया की इन आदेशो के फलस्वरूप सहायक अध्यापक के वेतन की गणना 7440 + 2400 = 9840 से, अध्यापक की 9300 + 3200 =12500 से और वरिष्ठ अध्यापको की 10230 + 3600 =13830 से गणना की जायेगी।
जिसमे अध्यापक संवर्ग को वेतन में 4500 से लेकर 9500 तक की वृद्धि होगी। संघ के चांदमल पाटीदार - जिलाध्यक्ष, पवन जैन, पंकज गुर्जर, रेहाना अली जिलाध्यक्ष वहिनी, दीपक टेलर, दीपक सोलंकी, प्रकाश पाटीदार, समरथगिर गोस्वामी, शकुंतला पाटीदार, विभा उपाध्याय, रामख्त्यार जाटव, राधेश्याम बैरागी, राउफ सर, अनीता राठौर, राकेश पाटीदार, कैलाश रावत, बालमुकुंद बैरागी,यशवन्त टेलर, दशरथ जाट, शिवलाल जोशी, राजाराम मेघवाल, दशरथ लौहार, रामगोपाल खिंचावत, दिलीप तिवारी,अर्जुन पाटीदार , सत्यनारायण सोनी, गोविन्द चौधरी, आदि ने भरत पटेल प्रांताध्यक्ष, शिल्पी शिवान प्रान्त प्रमुख, जावेद खान प्रांतीय महासचिव सहित अध्यापक संघर्ष समिति व आज़ाद अध्यापक संघ के समस्त कर्मठ पदाधिकारियो को भी हृदय से धन्यवाद प्रेषित किया व अन्य मांगों के निराकरण होने तक संघ के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर संघर्ष करने का संकल्प दोहराया है।
No comments:
Post a Comment