भोपाल। राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने करीब 500 ग्राम चरस के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जब्त की गई चरस की कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गई है। खबर है कि पकड़ाए गए दो तस्करों ने लूट एवं चोरी की वारदातों में हो रही सख्ती के बाद मादक पदार्थ की तस्करी करने का काम शुरु किया था। फिलहाल क्राइम ब्रांच पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने में जुटी है। क्राइम ब्रांच एएसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान नेबताया कि कल मंगलवार की रात मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक आरोपी कल्लू उर्फ साबू पिता मान सिंह उम्र 30 साल निवासी अशोका गार्डन, को हबीबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर पांच की तरफ से पकड़ा गया है। एएसपी चौहान का कहना है कि आरोपी कल्लू के पास से 300 ग्राम चरस बरामद हुई।
toc news
एएसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने आगे बताया कि कड़ी पूछताछ के दौरान आरोपी कल्लू ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी का काम वह अपने साथी जावेद उर्फ चिकना पिता जमाल खान उम्र 30 साल निवासी ऐशबाग, के साथ करता था। कल्लू द्वारा जावेद के बताए गए पते पर पहुंचकर पुलिस ने जावेद को भी गिरफ्तार किया। जावेद के पास से करीब 200 ग्राम चरस जब्त की गई।
एएसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान का कहना है कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान यह कबूला कि आजकल लूट और चोरी की वारदातों में हो रही सख्ती के चलते, उन्होंने मादक पदार्थ की तस्करी का काम शुरु किया था। एएसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान का कहना है कि दोनों आरोपियों की मुलाकात जेल में हुई थी, जिसके बाद उन्होंने इस काम को शुरु करने का प्लान बनाया था। एएसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान का कहना है कि आरोपी कल्लू मजदूरी का काम करता है, वहीं जावेद आॅटो चलाता है। आरोपी जावेद के खिलाफ राजधानी भोपाल के हबीबगंज, ऐशबाग, नूरगंज, बिलखिरिया, शाहजहांनाबाद थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जारी है।
No comments:
Post a Comment