Toc news
ये कीड़ा माचिस की डिबिया में समा सकता है। देखने में भी बिल्कुल साधारण है लेकिन इसकी कीमत लाखों में है। इसकी खासियत ही कुछ ऐसी है
जी हां, उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में पाई जाने वाली जड़ी यारसागंबू की अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी डिमांड है। इसके बेशकीमती होने के पीछे सेक्स पॉवर बढ़ाने की इसकी जबरदस्त क्षमता है। चीन में तो इसकी भारी मांग है।
इसकी आसमान छूती कीमतों के चलते ही चमोली और पिथौरागढ़ क्षेत्र में इसके दोहन के लेकर तस्करों के बीच खूनी संघर्ष की घटनाएं भी होती हैं। चीन में इस कीड़े की मुंहमांगी कीमत मिलती है।
कीड़ाजड़ी एक खास कीड़े की इल्लियों को मारकर उसके ऊपर पनपता है। तिब्बत में इसे यारसागंबू कहा जाता है जबकि स्थानीय लोग इसे कीड़ा जड़ी कहते हैं। क्योंकि इसमें आधा कीड़ा होता है और आधा जड़ी।
ये कीड़ा 3500 मीटर के ऊपर पर्वतीय इलाकों में पाया जाता है। जहां ट्री लाइन खत्म हो जाती है। इसकी कीमत तब आसमान छूना शुरू हुई जब चीन के महिला एथलीटों के यारसागंबू के सेवन की बात सामने आई।
स्टुअटगार्ड चैंपियनशिप के बाद चीन की ट्रेनर ने अपने एथलीटों को यारसागंबू का नियमित सेवन कराए जाने की बात स्वीकार की थी। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि जहां इसका असर तुरंत होता है वहीं डोप टेस्ट में इसके पकड़े जाने की संभावना बहुत की कम होती है।
इसके पहले जहां यारसागंबू की कीमत तीन से चार लाख रूपये प्रति किलोग्राम थी वहीं अब इसकी कीमत बढ़कर 8 से 10 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़कर पहुंच गई है।
No comments:
Post a Comment