Toc News
नई दिल्ली। चीन ने एक बार फिर भारत के खिलाफ अपनी चाल चली है। दुनिया जिस मसूद अजहर को आतंकी मानती है उस मसूद को चीन अपने दोस्त पाकिस्तान के लिए बचाने में जुटा हुआ है। संयुक्त राष्ट्र में अगर चीन ने वीटो नहीं लगाया होता तो भारत की मांग पर मसूद को संयुक्त राष्ट्र का आतंकी घोषित कर दिया जाता। लेकिन चीन ने भारत को एक बार फिर से धोखा दिया और आतंकी को बचा लिया।
मसूद अजहर को बचाने आगे आया चीन
जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर को भारत काली सूची में डलवाना चाहता है, लेकिन अब चीन ने इस मुद्दे पर अपने वीटो का इस्तेमाल किया है। फिलहाल यह मामला खटाई में पड़ता दिख रहा है। कल इस वीटो की मियाद खत्म हो रही थी लेकिन चीन की चाल ने मसूद को बचा लिया है। अब होगा ये कि मसूद छह महीने तक खुला घूमेगा और पाकिस्तान में रहकर आतंकी साजिश रचता रहेगा।
चीन पाकिस्तान के स्वार्थ में मानो अंधा हो गया है। भारत की मांग पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 14 देशों ने मुहर लगा दी थी लेकिन वीटो पावर वाला चीन अकेले अड़ गया मसूद को बचा लिया। इससे पहले अप्रैल महीने भी संयुक्त राष्ट्र में मसूद अजहर को प्रतिबंधित कराने के भारत की कोशिशों पर चीन ने अड़ंगा लगाया था। चीन ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान को जैश-ए-मोहम्मद के सरगना से जुड़े मुद्दे को ‘सीधी’ बातचीत करनी चाहिए।
चीन ने लगवा दी रोक
अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित कराने के भारत के प्रयास को आखिरी समय में बाधित करने के चीन के कदम पर भारत की ओर से कड़ा विरोध जताया गया था। चाइना ‘वीटो पॉवर’ सदस्य देशों में से एक है। वह एकमात्र देश था, जिसने बीती मार्च में मसूद अजहर को प्रतिबंधित कराने के भारत के प्रयास पर एक तकनीकी रोक लगवा दी थी।
No comments:
Post a Comment