
हमारे संस्कारी सेंसर बोर्ड से तो सब वाकिफ ही हैं। वही जिन्हें हर चीज़ से शर्म आ जाती है। ब्रा बोलने तक से। बहरहाल, इस संस्कारी सेंसर बोर्ड ने हाल ही में ऐ दिल है मुश्किल देखी। और ऐश्वर्या राय - रणबीर कपूर के सीन उन्हें बहुत ही ज़्यादा बोल्ड लगे। इसलिए सेंसर बोर्ड ने तय किया कि इन सीन को कट कर दिया जाए। हालांकि करण जौहर ने पूरी कोशिश की ये समझाने की, कि ये सीन फिल्म का बहुत अहम हिस्सा हैं। लेकिन कैंची चल ही गई!
No comments:
Post a Comment