TOC NEWS
अजमेर। शिक्षण संस्थाओं में एडमिशन के नाम पर दलाली का धंधा बे-रोक टोक जारी है। अजमेर के जेएलएन नर्सिंग स्कूल में एडमिशन के नाम पर छात्रों से रुपए वसूल रहे दलाल को एक छात्रा ने अपनी सूझबूझ से सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। ये दलाल छात्रा से जेएलएन नर्सिंग स्कूल में एडिमशन के बदले पैसे मांग रहा था। दलाल ने पैसे मांगे तो लड़की ने ऐसे सिखाया सबक…
उत्तर प्रदेश की रहने वाली छात्रा रीना पाल नर्सिंग में एडमिशन के लिए जेएलएन पहुंची, जहां उत्तर प्रदेश के ही रामप्रसाद ने उसे एडमिशन के नाम पर साठ हजार रुपए की मांग की। छात्रों ने इसे रुपयों की एक किस्त दे दी। दलाल रामप्रसाद लगातार रीना को परेशान करने लगा, जिस पर रीना ने अपनी सहेलियों से एडमिशन की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली।
रीना को जब पता चला कि फीस मात्र चंद रुपए ही है और उसे एडमिशन के नाम पर ठगा जा रहा है तो रीना ने दलाल रामप्रसाद को सबक सिखाने की ठानी और अपनी सहेलियों और स्कूल प्रबंधक से मिलकर दलाल रामप्रसाद को पकड़वाया। स्कूल प्रबंधन की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने रामप्रसाद को अपनी हिरासत में ले लिया है और लगातार पूछताछ जारी है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही कि दलाल ने अपने चंगुल और कितने छात्रों को फंसाया है।
No comments:
Post a Comment