toc news
भोपाल। प्रदेश की निराश्रित विधवाओं की पेंशन बढ़ाए जाने की मांग को लेकर सैकड़ों निराश्रित बुजुर्गों ने आज शनिवार को हाथों में रोटी लेकर एक बड़ा प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन जहांगीराबाद स्थित लीली टाकीज चौराहे से शुरु हुआ। बाद में प्रदर्शनकारी नीलम पार्क में बैठकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। गैस पीड़ित निराश्रित मोर्चा के अध्यक्ष बालकृष्ण नामदेव ने बात करते हुए आरोप लगाया है कि वर्तमान समय में केन्द्र सरकार द्वारा गरीब, विधवा और वृद्ध महिलाओं को मात्र 300 रुपए मासिक पेंशन दी जा रही है। जबकि राज्य सरकार द्वारा इन्हीं लोगों को पेंशन के नाम पर कुछ राशि नहीं दी जा रही है। बालकृष्ण नामदेव का कहना है कि आज शनिवार को बड़ी संख्या में मौजूद राजधानी की गरीब, बुजुर्ग एवं विधाव महिलाओं ने अपने हाथों में रोटी लेकर प्रदर्शन किया है। यह प्रदर्शन लिली टाकीज चौराहे से शुरु होकर नीलम पार्क में समाप्त होगा। नीलम पार्क में पीड़ित महिलाओं धरने पर बैठकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगी। बालकृष्ण नामदेव का कहना है कि प्रदर्शनकारियों की मांग है कि उनको हर महीने कम से कम एक हजार रुपए की मासिक पेंशन की राशि दी जाए। बालकृष्ण नामदेव का कहना है कि इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
No comments:
Post a Comment