toc news
बालाघाट : मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में आरएसएस प्रचारक की पिटाई मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. आरएसएस प्रचारक सुरेश यादव की पुलिस द्वारा की गई पिटाई के मामले में अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई किये जाने के बाद अब आईजी और एसपी पर तबादले की गाज गिरी है.
राज्य सरकार ने रविवार को दोनों का तबादला कर रेंज और जिले में नए अधिकारियों की पदस्थापना कर दी. राज्य सरकार द्वारा जारी नए आदेश के अनुसार डीसी सागर की जगह अब जी. जर्नादन को बालाघाट रेंज का नया आईजी बनाया गया हैं. वहीं, असित यादव को भी हटा दिया गया हैं. उनकी जगह जबलपुर में विशेष पुलिस शाखा के एसपी अमित सांघी को जिले का प्रभार सौपा गया है. बता दें कि बालाघाट जिले में कथित वॉट्सएप पोस्ट को लेकर आरएसएस प्रचारक सुरेश यादव की पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी थी. संघ प्रचारक के साथ मारपीट के मामले में बालाघाट और मंडला में बंद के बाद मामला बहुत गर्मा गया था, इसीलिए इस मामले में राज्य सरकार पर रेंज और जिले के पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई का भारी दबाव था. उधर, पुलिस मुख्यालय ने भी सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं
No comments:
Post a Comment