TOC NEWS
स्वच्छ भारत मिशन के तहत समुदाय संचालित संपूर्ण स्वच्छता विषय पर कार्यशाला आयोजित कर जिले को खुले में शौच मुक्त करने पर चर्चा की गई। कार्यशाला में गांवों को खुले में शौच मुक्त करने का उपाय बताया गया।
शनिवार को कार्यशाला की अध्यक्षता डीएम नितीश कुमार ने की। कार्यशाला में यूनीसेफ की ओर से आए प्रशिक्षक ज्योति प्रकाश व उनकी टीम के सदस्यों ने जिले को खुले में शौच मुक्त किए जाने के संबंध में बताया गया। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को खुले में शौच न जाने देने से ही जिला ओडीएफ हो सकेगा।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि वे आवंटित गांवों में जिम्मेदारी से अपने दायित्व को पालन करें। इससे जिला पूर्णतय: ओडीएफ हो सकेगा। वहीं जिला ओडीएफ होने से डायरिया, हैजा, पेचिस जैसी बीमारियों की रोकथाम हो सकेगी। जबकि सीडीओ ने भी अधिकारियों से कार्य में दायित्व का निर्वहन करने को कहा। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी प्रमोद कुमार यादव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment