Toc News
इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और महू विधायक कैलाश विजयवर्गीय के पीए रवि विजयवर्गीय की साेमवार रात सदर बाजार थाने के एक एएसआई व सिपाही से झूमाझटकी हो गई। पीए ने एएसआई पर शराब पीकर चैकिंग और बदसलूकी करने के आरोप लगाए। वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोप के बाद एएसआई को सस्पेंड कर दिया। देर रात एएसआई की मेडिकल जांच करवाई गई, जिसमें शराब पीने की बात सामने नहीं आई।
मल्हारगंज सीएसपी वंदना चौहान ने बताया कि पोलोग्राउंड पर एएसआई बाबूलाल पंवार वाहनों की जांच कर रहे थे। रात साढ़े आठ बजे सफेद रंग की हूटर लगी बिना नंबर की इनोवा देखकर उन्होंने सिपाही मुकेश गायकवाड़ से गाड़ी रुकवाकर चैकिंग के लिए कहा। सिपाही ने गाड़ी रुकवाई, जिसमें रवि विजयवर्गीय थे। गाड़ी पर नंबर नहीं होने की बात पर एएसआई और सिपाही से उनकी कहासुनी होने लगी। बाद में विजयवर्गीय ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। अधिकारियों के निर्देश पर एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया। बताया गया कि एएसआई के रिटायरमेंट के छह महीने बचे हैं। वहीं, सिपाहियों का कहना है कि वे शराब नहीं पीते।
प्रत्यदर्शियों ने बताया... यूं हुई कहासुनी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही एएसआई ने इनोवा रुकवाई तो अंदर बैठे रवि विजयवर्गीय ने कहा कि मैं कैलाशजी का पीए हूं। यह उनकी गाड़ी है। एसआई ने पूछा गाड़ी पर नंबर नहीं है तो उनका जवाब था कि नई गाड़ी है। अभी नंबर नहीं आया है। एएसआई ने कहा गाड़ी पर लिखा नहीं है। इसलिए पूछ रहा हूं। इसके बाद सिपाही ने विजयवर्गीय को गाड़ी से उतरने को कहा तो दोनों में कहासुनी हो गई। विजयवर्गीय उतरे और सिपाही से भिड़ गए। दोनों में झूमाझटकी भी हुई। इधर लोगों ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद विजयवर्गीय ने कॉल कर कई नेता व साथियों को मौके पर बुला लिया। भाजपा नेता गौरव रणदिवे और अन्य ने चौराहे पर हंगामा किया और एएसआई को सस्पेंड करने की मांग की।
दोनों से संपर्क नहीं
पीए रवि विजयवर्गीय से उनके मोबाइल पर कई बार संपर्क किया लेकिन उनका कोई जवाब नहीं मिला। वहीं एएसआई बाबूलाल पंवार से भी संपर्क करने के कई प्रयास किए लेकिन वे कोई जवाब नहीं दे सके।
एएसआई को किया सस्पेंड
हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। प्राथमिक जांच में एएसआई द्वारा बदसलूकी की बात सामने आने पर उन्हें एसपी कल्याण चक्रवर्ती ने सस्पेंड किया है।
- रूपेश कुमार द्विवेदी, एएसपी पश्चिम जोन 2
इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और महू विधायक कैलाश विजयवर्गीय के पीए रवि विजयवर्गीय की साेमवार रात सदर बाजार थाने के एक एएसआई व सिपाही से झूमाझटकी हो गई। पीए ने एएसआई पर शराब पीकर चैकिंग और बदसलूकी करने के आरोप लगाए। वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोप के बाद एएसआई को सस्पेंड कर दिया। देर रात एएसआई की मेडिकल जांच करवाई गई, जिसमें शराब पीने की बात सामने नहीं आई।
मल्हारगंज सीएसपी वंदना चौहान ने बताया कि पोलोग्राउंड पर एएसआई बाबूलाल पंवार वाहनों की जांच कर रहे थे। रात साढ़े आठ बजे सफेद रंग की हूटर लगी बिना नंबर की इनोवा देखकर उन्होंने सिपाही मुकेश गायकवाड़ से गाड़ी रुकवाकर चैकिंग के लिए कहा। सिपाही ने गाड़ी रुकवाई, जिसमें रवि विजयवर्गीय थे। गाड़ी पर नंबर नहीं होने की बात पर एएसआई और सिपाही से उनकी कहासुनी होने लगी। बाद में विजयवर्गीय ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। अधिकारियों के निर्देश पर एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया। बताया गया कि एएसआई के रिटायरमेंट के छह महीने बचे हैं। वहीं, सिपाहियों का कहना है कि वे शराब नहीं पीते।
प्रत्यदर्शियों ने बताया... यूं हुई कहासुनी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही एएसआई ने इनोवा रुकवाई तो अंदर बैठे रवि विजयवर्गीय ने कहा कि मैं कैलाशजी का पीए हूं। यह उनकी गाड़ी है। एसआई ने पूछा गाड़ी पर नंबर नहीं है तो उनका जवाब था कि नई गाड़ी है। अभी नंबर नहीं आया है। एएसआई ने कहा गाड़ी पर लिखा नहीं है। इसलिए पूछ रहा हूं। इसके बाद सिपाही ने विजयवर्गीय को गाड़ी से उतरने को कहा तो दोनों में कहासुनी हो गई। विजयवर्गीय उतरे और सिपाही से भिड़ गए। दोनों में झूमाझटकी भी हुई। इधर लोगों ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद विजयवर्गीय ने कॉल कर कई नेता व साथियों को मौके पर बुला लिया। भाजपा नेता गौरव रणदिवे और अन्य ने चौराहे पर हंगामा किया और एएसआई को सस्पेंड करने की मांग की।
दोनों से संपर्क नहीं
पीए रवि विजयवर्गीय से उनके मोबाइल पर कई बार संपर्क किया लेकिन उनका कोई जवाब नहीं मिला। वहीं एएसआई बाबूलाल पंवार से भी संपर्क करने के कई प्रयास किए लेकिन वे कोई जवाब नहीं दे सके।
एएसआई को किया सस्पेंड
हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। प्राथमिक जांच में एएसआई द्वारा बदसलूकी की बात सामने आने पर उन्हें एसपी कल्याण चक्रवर्ती ने सस्पेंड किया है।
- रूपेश कुमार द्विवेदी, एएसपी पश्चिम जोन 2
No comments:
Post a Comment