TOC NEWS @ www.tocnews.org
आईपीएल 2018 का पहला प्लेऑफ मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। आज के मुकाबले में जो भी टीम जितेगी उसे सीधे फाइनल में जगह मिल जाएगी। वहीं हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा।
वेस्टइंडीज के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर सर विवियन रिचर्ड्सन का मानना है कि आईपीएल 11 सीजन आईपीएल का विशेष सीजन रहा है। रिचर्ड्सन ने टाइम्स ऑफ इंडिया को लिखे अपने कॉलम में चेन्नई सुपरकिंग्स को लेकर बड़ी बात कही है।
चेन्नई सुपरकिंग्स फेवरेट टीम
दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्सन ने अपने कॉलम में इस साल आईपीएल का खिताब जिताने वाली टीम में चेन्नई सुपरकिंग्स को फेवरेट मानते हैं। कॉलम में रिचर्ड्स ने लिखा कि,
”पिछले साल की तरह सीएसके मजबूत साबित हुई है। धोनी तेज दिमाग के साथ बिजली की रफ्तार के साथ बेहतरीन विकेट कीपिंग कर रहे हैं। कप्तान के साथ पूरी टीम ब्रिएंट काम कर रही है। चाहे वो लुंगी नगिडी की फुल लेंथ गेंदबाजी हो या फिर सुरेश रैना की स्मार्ट बल्लेबाजी हो। उन्हें एक के साथ काम करने का फॉर्मूला मिला।”
विलियम्सन का भी किया समर्थन
रिचर्ड्सन ने अपने कॉलम में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन के एफर्ट की सराहना की। उन्होंने कहा कि अपने स्टार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और भुवनेश्वर की गैरमौजूदगी में अपनी टीम को शानदार तरीके आगे ले जा रहे हैं ।
रिचर्ड्स का समर्थन करते हुए,
“स्टार खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद, सनराइजर्स हैदराबाद पहले से कहीं अधिक मजबूत है। विलियम्सन हैदराबाद के लिए अच्छे कप्तान साबित हुए। मुंबई के खिलाफ उन्होने 118 रन का लक्ष्य डिफेंड किया।”
विजेता की घोषणा करना कठिन काम
सर विवियन रिचर्ड्सन ने अपने कॉलम के अंत में लिखा कि,
”आज रात से शुरू हो रहे क्वालीफायर अन्य गेम की तरह नहीं होने जा रहे हैं। टीमों के साथ पहले ही उनकी लय को जानना है। आने वाले मैचों में विजेता की घोषणा करना बहुत कठिन है। लीग एक महीने पहले आठ शानदार टीम के साथ शुरु हुआ था और अब अंतिम चार बची हैं। सभी टीमें इससे पहले आईपीएल का खिताब जीत चुकी हैं और एक बार फिर जीत के लिय तैयार हैं।”
No comments:
Post a Comment