मण्डी में प्याज खरीदी होने तक उद्यानिकी विभाग के अधिकारी की ड्यूटी सुनिश्चित हो - कलेक्टर डॉ. खाडे |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल | 21 मई 2018. कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे ने मण्डी में प्याज की खरीदी के संबंध में निर्देशित किया कि उद्यानिकी विभाग सुनिश्चित करे कि जब तक प्याज की खरीदी होती है, तब तक उद्यानिकी विभाग के एक अधिकारी की ड्यूटी वहाँ रहे। उन्होंने बैठक में महिला बाल विकास, पंचायत, शिक्षा, खाद्य, उद्योग, कृषि आदि विभाग अधिकारियों से लंबित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए ।
कलेक्टर ने एस.डी.एम. बैरागढ़, गोविंदपुरा, हुजूर, टी.टी. नगर एवं शहर वृत्त को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी एस.डी.एम. सुनिश्चित करें कि सी.एम. हेल्पलाईन, जनसुनवाई एवं पी.जी.आर समाधान की शिकायतों का निराकरण शीघ्र हो।
बैठक में राष्ट्रीय पोषण मिशन, बेटी बचाओ बेटी-पढ़ाओ योजना, आयुष्मान भारत योजना, समाधान एक दिवस आदि विषयों पर भी विस्तृत चर्चा करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने मतदान केन्द्रों के सत्यापन के संबंध में जानकारी लेते हुए पारदर्शिता के साथ इस कार्य को करने को कहा।
कलेक्टर ने भोपाल शहर के सभी पुराने जर्जर भवनों को चिन्हित कर तोड़ने का कार्य, नालों की साफ-सफाई, नालों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती दिशा नागवंशी सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment