महिला बंदियों एवं उनके बच्चों के लिये 10 दिवसीय विधिक सेवा अभियान, केन्द्रीय जेल में हो रहा है आयोजन |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ग्वालियर | केन्द्रीय जेल में निरूद्ध महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों के लिये 10 दिवसीय विशेष विधिक सेवा अभियान चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अभय कुमार के निर्देशन में यह आयोजन हो रहा है।
जेल प्रशासन, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों के सहयोग से यह अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में सोमवार को महिला बंदियों और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही उन्हे नि:शुल्क दवाएँ वितरित की गईं। इस मौके पर महिला बंदियों के नाम एवं उनकी आवश्यकताओं से संबंधित जानकारी के फार्म पैनल लॉयर्स के सहयोग से भरवाए गए। स्वास्थ्य परीक्षण स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपिका चौधरी द्वारा किया गया।
केन्द्रीय जेल के अधीक्षक श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री संजय कुमार जैन, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री शालीन शर्मा तथा काउन्सलर सुश्री संध्या सोलंकी, श्रीमती आशा गुप्ता, श्रीमती अनुराधा व्यास, श्रीमती ममता सिंह, जेलर श्री केशव चौधरी सहित अन्य अधिकारी एवं अधिवक्तागण इस आयोजन में सहयोग कर रहे हैं। केन्द्रीय जेल में यह अभियान गत 17 से मई से शुरू हुआ है।
No comments:
Post a Comment