वीडियो : भ्रष्टाचार भेंट चढ़ा 4 माह पहले बना करोड़ो का तालाब फुटा, इंजीनियर और ठेकेदार ने की भारी हेराफेरी |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
किसानो के चेहरे मुरझाये, दबी जुबान भ्रष्टाचार की बात कही
नागदा। तहसील खाचरोद के ग्राम वाचाखेड़ी में 3 करोड़ 38 लाख से चार माह पहले निर्मित नवीन तालाब आज सुबह अचानक फुटा, ग्रामीणों में भय का साया । समिप ग्राम बागेड़ी की जमीन पर भी फसलों का हो रहा है नुकसान। बताया जा रहा हे कि तालाब मे पानी लबालब भरा हुआ था, मात्र एक मीटर ही खाली था जो अब पुरी तरह से खाली हो चला है।
तालाब फुटने की खबर लगते ही आसपास के 4-5 गावों के ग्रामीणों का जमावड़ा लगता गया। वही सिचाई विभाग के अधिकारी भी पहुचे, वो भी वहा फुटे तालाब को देख बेबस नजर आये। तालाब निर्माण की जानकारी प्रत्यक्ष ग्रामीणो से लेने पर पता चला है कि इसमे भ्रष्टाचार हुआ है इंजीनियर ओर ठेकेदार की बड़ी भारी लापरवाही है जो केवल यहाँ घुमने आते थे और चले जाते थे,
कभी भी उन्होने इसके पाल निर्माण पर ध्यान नही दिया, इसमे पिचींग वर्क नही के बराबर हुआ है, ग्रामीणों ने तालाब फुटने की खबर पत्रकारों को दि और बताया की इसमे जमकर भ्रष्टाचार हुआ है, यहा तक की किसानो की जमीनो के मुआवजे भी बराबर बटे नही है, विधायक दिलीप गुर्जर को भी फोन से सुचना दि है,
वही एएनआई न्यूज़ इंडिया संवाददाता ने एसडीओ सुनील गीरवाल से चर्चा मे बताया कि इसमे शासन का नुकसान ना होकर ठेकेदार का ही नुकसान है केवल इसवर्ष किसानो को सिचाई हेतु तालाब का लाभ नही मिल पायेगा।
No comments:
Post a Comment