होली पर उत्पात मचाने वालो पर होगी पुलिस की कार्यवाही : नागदा थाना , रंगोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा. रंगोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन नागदा मण्डी थाना परिसर मे किया गया। बैठक में विभिन्न होली उत्सव समिति के अलावा, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। आगामी 10 मार्च को होली का उत्सव मनाया जाएगा। इस वर्ष बैठक में कई अहम निर्णय लिये गये । वहीं उपस्थित लोगों ने अपने सुझाव भी दिये। होली को शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।
होलिका दहन एवं 10 मार्च को होली त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के उद्देश्य से अनुविभागीय अधिकारी श्री आर पी वर्मा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रंगों के पर्व होली त्योहार को आपसी भाईचारा, शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई। शांति समिति की बैठक में नागदा नगर की गरिमा के अनुरूप सभी धर्मो और संप्रदायों का सम्मान करते हुए होली पर्व को समाज के सभी वर्गों के सहायोग से आपसी भाईचारा के साथ मनाने की अपील की गई।
एडीएम ने बैठक के दौरान कहा कि आगामी त्योहारो एव बच्चो की परीक्षाओ को देखते हुवे ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर नियंत्रण रखते हुवे रात्रि 10 बजे के बाद इस्तमाल करना वर्जित है। वही बैठक मे अनुविभागीय अधिकारी ने निर्देश दीये है की होली पर्व पर इस वर्ष शहर के तीनो उद्योगो लन्सेक्स,ग्रेसिम व केमिकल डिविजन के संसाधन फायर एम्बुलेंस नगर पुलिस अपने पास रखे।दो गाड़िया मण्डी थाने पर ओर दो बिरला ग्राम थाने पर रहेगी जिसमे नगर पालिका की गाड़ी भी सम्मिलित है। होली पर अवैध शराब बेचने वालो पर भी अभियान चलाया जायेगा।
बैठक के दौरान किसी भी बिजली के तारो के निचे होलिका दहन नहीं करने को कहा, जिससे आम लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक के दौरान एडीएम ने नगर पालिका के जल सप्लाय विभाग को होली त्योहार के दिन समुचित मात्रा में पानी की आपूर्ति करने के निर्देश भी दीये। वही नगर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज रत्नाकर द्वारा नगर मे शांती व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पुलिस द्वारा नगर मे सुरक्षा के पुरे इंतजाम किये जायेंगे। शांती समिति की बैठक के समापन पर किराना व्यापारी संघ के सयोजक द्वारा सभी अभिकारियो को गुलाल लगा कर आगामी त्योहार होली की शुभकामनायें दी गई ओर सभी ने एक दुसरे को बधाई देते हुवे अनेकता मे एकता का परिचय देते हुवे भाईचारे के साथ होली के त्योहार को मनाने का संकल्प लिया। वही नाराजगी जताते हुवे दोनो विभाग के अधिकारियो को नंबर चालू रखने को एस डी एम महोदय ने कहा।होली ओर रंगपंचमी पर बिजली कटौती नही होगी।
बैठक में यह थे मौजुद -
उज्जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकास भूरिया,नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर,आई पी एस अभिनव चौकसे,थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा,तहसीलदार विनोद शर्मा, नगर पालिका,विद्युत वितरण कम्पनी के सहायक यंत्री संदीप उपाध्याय,एन के वर्मा, नगर पालिका के प्रभारी सी एम ओ बसंत रघुवंशी,किराना व्यापारी के किशोर सेठिया, कोंग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी, रघुनाथ बब्बू ,संदीप चौधरी ,जामा मस्जिद के मुन्नालाल सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment