महाकौशल कॉलेज में आयोजित हुआ शारीरिक फिटनेस परीक्षण जागरूकता शिविर |
विद्यार्थियों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय महाकौशल महाविद्यालय द्वारा द एक्टिव कल्चर एवं डायनेमिक संडे फिटनेस क्लब के सहयोग से शारीरिक फिटनेस परीक्षण जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। महाविद्यालय की क्रीड़ा अधिकारी ज्योति जुनगरे ने बताया कि महाविद्यालय में बहुत ही जल्द पिकल बॉल खेल प्रारंभ किया जाएगा। पिकल बॉल एक आउटडोर खेल है और यह टीमर्वक एवं मनोरंजन का भी अच्छा साधन है। शिविर में विद्यार्थियों का सिट-अप्स, स्टैडिंग ब्राड जंप, सिट एंड रीच और शटल रन परीक्षण किया गया।
No comments:
Post a Comment