![]() |
गुम हुये बालक को तलाश करते हुये दस्तयाब कर परिजनों के किया गया सुपुर्द |
जबलपुर . आज दिनॉक 9-7-25 को डायल 100 में सूचना मिली कि अधारताल स्थित लिटिल किंगडम स्कूल से एक 10-11 वर्षिय बालक स्कूल से छूटने के बाद काफी देर तक घर नहीं पहुंचा है तलाश करने पर नहीं मिला , स्कूल से छूटने के बाद बालक गुम हो गया है।
पूर्व में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा अपहृत/गुम अवयस्क बालक/बालिकाओं के प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुये तत्परता से कार्यवाही कर गुम बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी के प्रयास हेतु आदेशित किया गया है।
पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर स्थित डायल 100 नेट व्यूव्हर पर सूचना मिलने पर तत्काल अधारताल एफआरव्ही 31 को सूचना से अवगत कराते हुये लिटिल किंगडम स्कूल पहुचने हेतु बताया गया।
थाना प्रभारी अधारताल श्री प्रवीण कुमरे को सूचना मिलने पर तत्काल थाना अधारताल से एक टीम को रवाना किया गया।
तत्काल डायल 100 में लगे कर्मचारियों एवं अधारताल पुलिस द्वारा स्कूल के आसपास तलाश की गयी तथा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये।
दौरान तलाश के गुम बालक धनी की कुटिया के पास खडा मिला जिसे सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।
पूछताछ पर बालक ने बताया कि वह बस के स्कूल आता जाता है। स्कूल से छूटने के बाद स्कूल के पीछे के गेट से निकलकर उसके पहचान के साथी जो दूसरे स्कूल मे पढ़ते है के साथ खाने के लिये चला गया था दोस्त उसे आगे छोडकर चले गये वह वहीं खडा था रास्ता समझ नहीं आ रहा था।
उल्लेखनीय भूमिका- स्कूल से छूटने के बाद बालक के गुम होने की सूचना मिलने पर तत्काल तत्परता से कार्यवाही करते हुये सम्बंधितों केा सूचित कर तलाश करवाते हुये बालक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द करने में थाना प्रभारी अधारताल श्री प्रवीण कुमरे के निर्देशन में प्रधान आरक्षक प्रेमलाल विश्वकर्मा, मनोज पाण्डे, महेन्द्र बिष्ट, आरक्षक अंकुर एवं अभिनव तथा प्रभारी डायल 100 उप निरीक्षक रेडियो दिव्या तिवारी, सहायक उप निरीक्षक रेडियो ईश्वरदास गिगोल्हा, महिला प्रधान आरक्षक ललिता कुशवाह तथा 100 डायल में लगे प्रधान आरक्षक परसराम, एफआरव्ही पायलेट अजय की सराहनीय भूमिका रही
No comments:
Post a Comment