जबलपुर । ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आइसना की जबलपुर कार्यकारिणी 2025-26 का संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय जी डेविड के मुख्य आतिथ्य एवं संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रशांत वैश्य और पुलिस ब्यूरोक्रेट्स न्यूज के प्रधान संपादक कुनाल सिंह ठाकुर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ जिसमें संस्कारधानी के पत्रकारों को सदस्यता दी गई ।
साथ ही जबलपुर कार्यकारिणी के जिलाध्यक्ष के पद पर पुष्पेंद्र सिंह परिहार को नियुक्त किया गया, जिला उपाध्यक्ष के पद पर ऋषि रजक को नियुक्त किया गया, तरुण भारद्वाज को जिला सचिव, विजय बलेचा को जिला महासचिव, वाजिद खान को जिला मीडिया प्रभारी के पद पर एवं अधिवक्ता राजीव वर्मा को संगठन के कानूनी सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर जबलपुर कार्यकारिणी के सदस्यों में राज गुलाटी, प्रेरित सिंह, डॉ गीता पांडे, ख़ीव सिंह, शुभम रजक, शकील बेग ,निसार खान ,अनिकेत बेन,आदर्श भाटिया आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के शुभारंभ में संगठन सदस्यों के द्वारा विनय जी डेविड का पुष्पहार से स्वागत किया गया जिसके उपरांत श्री डेविड ने उपस्थित सदस्यों एवं मनोनीत कार्यकारिणी पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुये संगठन के बारे में जानकारी दी तथा शहर में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये उठाये जाने वाले कदमों तथा पत्रकारों के हित में कार्य करने को लेकर मार्गदर्शन देते हुये प्रेरित किया।
सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं बधाई आप सभी दोस्त साथी शुभकामनाएं दे सकते