TOC NEWS
नागदा (उज्जैन)। कलेक्टर की अधिकारियों की बैठक के लिए सर्किट हाउस में जल्द जगह खाली करने की प्रशासन से बार-बार मिल रही ताकीद ने किसानों की समस्या सुन रहे महिदपुर विधायक को आग बबूला कर दिया।
संदेश देने आई तहसीलदार को प्रोटोकॉल का पाठ पढ़ाते हुए पूछा कि क्या कलेक्टर विधायक का प्रोटोकॉल नहीं जानता, उसे कह दो मैं किसानों की समस्या सुन रहा हूं। मंगलवार दोपहर सर्किट हाउस पर महिदपुर विधायक बहादुरसिंह चौहान नागदा तहसील के उन 22 गांवों के किसानों की समस्या सुन रहे थे, जिनका विधानसभा क्षेत्र महिदपुर है। इस बीच शहर में एक कार्यक्रम में कलेक्टर संकेत भोंडवे के आने के मद्देनजर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी उनकी संभावित बैठक के लिए यहां जगह चाह रहा था, इसलिए कई बार विधायक को कलेक्टर को यहां अधिकारियों के बैठक लेने की जानकारी देने के साथ अपनी बैठक जल्द खत्म करने को कहा गया।
बार-बार मिल रहे इन संदेशों से परेशान हो चुके विधायक चौहान आखिरकार तहसीलदार ममता पटेल पर नाराज हो गए। विधायक की कड़ी टिप्पणी के बाद तहसीलदार ने तत्काल उनसे माफी मांगी।
No comments:
Post a Comment