Wednesday, February 28, 2018

NZvENG: दूसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

NZvENG: दूसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

ने बे ओवल में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने एकदिवसीय श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली है। पहला मैच न्यूजीलैंड ने जीता था।

न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरो में 224 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 38वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बेन स्टोक्स को उनकी 63 रनों की पारी और 2 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। आज के मैच में केन विलियमसन नहीं खेल रहे थे इसलिए न्यूजीलैंड की कप्तानी टिम साउदी ने की।

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। महज 9 रन के स्कोर पर ही कीवी टीम को 2 बड़े झटके लग गए। सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो और नियमित कप्तान केन विलियमसन की जगह टीम में शामिल किए गए मार्क चैपमेन महज 1-1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।पिछले मैच में शानदार शतक लगाने वाले रोस टेलर भी 10 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। महज 82 रन तक न्यूजीलैंड ने अपने 5 विकेट गंवा दिए। हालांकि दूसरे छोर पर मार्टिन गप्टिल टिके रहे और 50 रनों की बेहतरीन पारी खेली। 37.2 ओवर में 147 के स्कोर तक न्यूजीलैंड के 8 विकेट गिर चुके थे और पूरे ओवर खेलना भी मुश्किल लग रहा था। लेकिन यहीं से पिछले मैच में अपनी आतिशी पारी से टीम को जीत दिलाने वाले मिचेल सैंटनर ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 9वें विकेट के लिए लोकी फर्ग्युसन के साथ मिलकर 69 रनों की साझेदारी की। बेन स्टोक्स ने फर्ग्युसन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा, इसके बाद न्यूजीलैंड की पूरी टीम 224 रन पर सिमट गई। मिचेल सैंटनर ने 52 गेंदों पर 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली, इसके अलावा कोलिन डी ग्रांडहोम ने भी 38 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स, मोइन अली और बेन स्टोक्स ने 2-2 विकेट लिए। इंग्लैंड ने इस मैच में काफी बेहतरीन फील्डिंग की और 4 रन आउट किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को भी पहला झटका मात्र 3.3 ओवरो में 15 रन के स्कोर पर लग गया। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय 8 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर मिचेल सैंटनर को कैच थमा बैठे। 47 के स्कोर पर कॉलिन डी ग्रांडहोम ने जो रुट का शानदार कैच पकड़कर उनको पवेलियन भेजा। 86 के स्कोर तक इंग्लैंड ने 3 विकेट गंवा दिए हालांकि इसके बाद कप्तान इयोन मोर्गन और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया। मोर्गन ने 63 गेंदों पर 62 रन बनाए और बेन स्टोक्स ने नाबाद 63 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने भी 37 रनों की पारी खेली। जोस बटलर ने 20 गेंदों पर 36 रनों की तेज पारी खेली और छक्के से टीम को जीत दिलाई।


संक्षिप्त स्कोर
न्यूजीलैंड: 224/10 (मिचेल सैंटनर 63, मार्टिन गप्टिल 50, बेन स्टोक्स 42/2)

इंग्लैंड: 225/4 (बेन स्टोक्स 62, बेन स्टोक्स 63*, ट्रेंट बोल्ट 46/2)

9 साल की बच्ची के साथ 70 साल के मौलवी ने किया दुष्कर्म

संबंधित इमेज

TOC NEWS

नई दिल्ली : नरेला इलाके में 70 साल के एक मौलवी ने 9 साल की मासूम बच्ची के साथ मदरसे में ही दुष्कर्म कर दिया। वारदात के बाद आरोपी ने किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। बच्ची ने दो दिन किसी को कुछ नहीं बताया। तीसरे दिन जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजनों को मामले का पता चला। 

बच्ची को बाबा भीमराव अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बच्ची के बयान पर पुलिस ने पॉक्सो और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी मौलवी जफीर आलम (70) को गिरफ्तार कर लिया है। 
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मामले की छानबीन कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक मासूम परिवार के साथ जेजे कालोनी, बवाना में रहती है। इसका पिता बवाना की एक फैक्टरी में काम करते हैं। वहीं जेजे कालोनी ई-ब्लॉक में मूलरूप से बिहार का रहने वाला जफीर आलम अपने बेटे के साथ रहता है। वह घर के पास ही झुग्गियों में अपना मदरसा बनाया हुआ है। 
जफीर यहां छोटे बच्चों को पढ़ाता है। मासूम इसके मदरसे में पढने आती थी। गत शनिवार शाम को बच्चे इसके मदरसे में पढने आए थे। आरोपी मौलवी ने सभी बच्चों की 7.00 बजे छुट्टी कर दी। इस बीच उसने मासूम को पांच रुपये देने की बात कह कर रोक लिया। फिर आरोपी ने मदरसे का दरवाजा बंदकर वारदात को अंजाम दिया।
मंगलवार को अचानक बच्ची की तबीयत बिगड़ गई और ब्लीडिंग ज्यादा होने लगी। घबराए परिजन निजी डॉक्टर के पास ले गए तो उसने बताया कि मासूम के साथ दुष्कर्म हुआ है। मासूम से पूछने पर उसने सारी हकीकत बता दी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी मौलवी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना अपराध भी कबूल लिया है। 
जेजे कालोनी बवाना में ज्यादातर यूपी और बिहार के लोग रहते है जो आसपास की फैक्टरियों में काम करते हैं। इन गरीब लोगों के बच्चे रुपयों के आभाव में इन मदरसों में पढने जाते हैं। घटना के बाद से इलाके के लोगों में खासा गुस्सा है।

INX मनी लॉन्ड्रिंग केस: पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को CBI ने किया गिरफ्तार

कार्ति चिदंबरम के लिए इमेज परिणाम

TOC NEWS

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आईएनएक्स मनीलांड्रिंग केस में पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को कोर्ट ने एक दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में कार्ति चिदंबरम को बुधवार को पेश थी।

सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि कार्ति चिदंबरम के जवाब देने से बच रहे हैं। उन्होंने सबूतों के खिलाफ गलत बयान दिए हैं जिस वजह से जांच में देरी हो रही है। वहीं कार्ति चिदंबरम की ओर से वकील कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मैं हिंदुस्तान 'लीवर' नहीं हूं मैं हिंदुस्तान 'रिटर्नर' हूं। क्या यह महाभारत में अश्वथामा के आधे झूठ से कम है।
कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, 'सीबीआई ने उन्हें बहुत से मौके दिए लेकिन उन्होंने अपने खिलाफ सभी सबूत पेश होने के बावजूद अपना झूठ जारी रखा। उन्हें निश्चित रूप से जेल जाना होगा और सीबीआई चार्ज शीट फाइल करेगी। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।
आपको बता दें कि कार्ति को चेन्नई एयरपोर्ट से बुधवार सुबह गिरफ्तार किया। इससे पहले, कार्ति के चार्टर्ड एकाउंटेंट एस. भास्कर रमन को दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल से 6 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था।
CBI ने कार्ति की 15 दिनों की कस्टडी मांगी-
पूरे मामले में सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम की 15 दिनों की कस्टडी मांगी। इससे पहले इंद्राणी मुखर्जी ने सीबीआई को दिए एक बयान में कहा था कि कार्ति चितंबरम ने FIPB क्लियरेंस के लिए एक मिलियन डॉलर की मांग की थी, इसी पर CBI कार्ति की कस्टडी मांग रही है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने यहा आरोप लगाया कि कार्ति ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए आईएनएक्स मीडिया से पैसे लिए ताकि मॉरिशस से निवेश में फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड की शर्तों के उल्लंघन के मामले में कर जांच को मैनीपुलेट किया जा सके। सीबीआई ने भी कहा है कि उसने 10 लाख रूपये के वाउचर्स जब्त किए हैं जो सर्विस के बदले दी गई थी।

पंचतत्व में विलीन हुईं श्रीदेवी, पति बोनी कपूर ने दी मुखाग्नि

श्रीदेवी, पति बोनी कपूर ने दी मुखाग्नि के लिए इमेज परिणाम

TOC NEWS

मुंबई : दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का अंतिम संस्कार बुधवार शाम मुंबई के विले पार्ले श्मशान स्थल पर संपन्न हे गया. बालीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार को मुखाग्नि उनके पति व फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने दी. इस दौरान अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, जितेंद्र, सुनील शेट्टी सहित फिल्म इंडस्ट्री की कई दिग्गज हस्तियां मौजूद थीं.

उनके आवास से एक घंटे 40 मिनट में उनका शव श्मशान स्थल लाया गया, इस दौरान रास्ते में उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ मौजूद थी. श्रीदेवी के पति और फिल्म निर्माता बोनी कपूर, उनकी बेटी जाह्नवी कपूर, देवर व अभिनेता अनिल कपूर व संजय कपूर सहित परिवार के लगभग सभी लोग अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद थे.
दिवंगत अभिनेत्री का पार्थिव शरीर मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे उद्योगपति अनिल अंबानी के चार्टर्ड प्लेन से दुबई से स्वदेश लाया गया था. एक पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने श्रीदेवी दुबई गयी थीं और वहीं शादी के बाद वे कुछ दिनों के लिए ठहरी थीं, जिस दौरान होटल के बाथ टब में डूबने से उनकी मौत हो गयी थी.
  • श्रीदेवी का अंतिम संस्कार संपन्न, पति बोनी कपूर ने दी मुखाग्नि.
  • तमिलनाडु से बुलाये गये पंडित अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी करेंगे.
  • एक घंटे चालीस मिनट की अंतिम यात्रा के बाद श्रीदेवी का शव विले पार्ले श्मशान भूमि शाम चार बजे पहुंचा. थोड़ी देर में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होगी.
  • श्रीदेवी की शव यात्रा जुहू सेल्फी प्वाइंट से दिन के साढ़े तीन बजे के करीब गुजरी. अंतिम संस्कार स्थल पर पहुंचने के लिए गाड़ी की गति बढ़ाई गयी.
  • श्रीदेवी की अंतिम यात्रा में उमड़ी भारी भीड़. ट्रक में श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के साथ बोनी कपूर, अर्जुन कपूर, संजय कपूर सहित परिवार के कई सदस्य मौजूद हैं. 

MP उपचुनाव नतीजे: मुंगावली में कांग्रेस को मिली जीत

मुंगावली में कांग्रेस को मिली जीत के लिए इमेज परिणाम

TOC NEWS

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोलारस और मुंगावली विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। मुंगावली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव ने बीजेपी प्रत्याशी बाई साहब को 2107 मतो से हरा दिया है। 

एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोलारस से कांग्रेस के उम्मीदवार महेन्द्र सिंह यादव पहले चरण की गणना के बाद से ही आगे चल रहे थे और अब वह तीसरे चरण की गणना के बाद 1583 मतों की बढ़त बनाए हुए हैं। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 24 फरवरी को मतदान हुआ था।

मुंगावली में 77.05 प्रतिशत और कोलारस में 70.4 प्रतिशत मतदान हुआ था। मुंगावली में कुल 13 उम्मीदवार जबकि कोलारस में कुल 22 प्रत्याशी चुनावी समर में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।  कोलारस में कांग्रेस के विधायक राम सिंह यादव और मुंगावली में कांग्रेस के विधायक महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा के निधन के कारण ये उपचुनाव हुए।
कोलारस से महेन्द्र सिंह यादव कांग्रेस के उम्मीदवार हैं जबकि देवेन्द्र जैन भाजपा के प्रत्याशी हैं। मुंगावली से कांग्रेस ने बृजेन्द्र सिंह यादव को मैदान में उतार है तो भाजपा ने बाई साहब यादव को उम्मीदवार बनाया है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच है।

Tuesday, February 27, 2018

भास्कर के संचालकों सुधीर अग्रवाल एवं गिरीश अग्रवाल के विरूद्ध गिरफ्तारी वारण्ट जारी

सुधीर अग्रवाल एवं गिरीश अग्रवाल के लिए इमेज परिणाम

एकेवीएन के 719 करोड़ के घोटाले के आरोपियों की सूची eow ने जारी की...

Naveen Anand Joshi
भोपाल। म0प्र0 राज्य औद्योगिक विकास निगम के तत्कालीन अध्यक्ष, संचालक मण्डल, प्रबंध संचालक एवं अन्य अधिकारियों ने षडयंत्र पूर्वक बेईमानी के इरादे से छल करते हुए लगभग 42 डिफाॅल्टर कम्पनियों के प्रवर्तकों/संचालको से सांठ-गांठ कर उन्हंे अवैध रूप से लाभान्वित किया। जिससे षासन और निगम को ब्याज सहित लगभग 719 करोड़ रूपये वित्तीय हानि हुई थी। दिनांक 31.09.2017 की स्थिति में यह हानि बढ़कर ब्याज सहित 7536.57 करोड़ रूपये हो चुकी है।
मध्यप्रदेष राज्य ओैद्योगिक विकास निगम भोपाल के संबंध में प्राप्त घोटाले संबंधी सूचनाओं पर प्रकोष्ठ में हुई गड़बड़ियों/अनियमितताओं के संबंध में प्रथम सूचना पत्र क्रमांक 25/04 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था, जिसमें विवेचना उपरांत आरोपी 05 लोकसेवक 1. श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, तत्का0 अध्यक्ष एम.पी.एस.आई.डी.सी. 2. श्री अजय आचार्य, तत्का0 संचालक एम.पी.एस.आई.डी.सी 3. श्री जे.एस.राममूर्ती, तत्का0 संचालक एम.पी.एस.आई.डी.सी 4. श्री एम.पी.राजन, तत्का0 प्रबंध संचालक, 5. श्री नरेन्द्र नाहटा, तत्का0 अध्यक्ष एम.पी.एस.आई.डी.सी एवं 20 कंपनियों के प्रवर्तक/संचालकगणों के विरूद्ध विवेचना उपरांत पूर्व अभियोग पत्र प्रस्तुत किया जा चुका है।
प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान के पष्चात् आरोपी कंपनी मेसर्स भास्कर इण्डस्ट्रिज लिमिटेड के, श्री सुधीर अग्रवाल, तत्का0 संचालक, श्री गिरीश अग्रवाल, तत्का0 संचालक एवं श्री नागेन्द्र मोहन शुक्ला, तत्का0 कार्यपालिक संचालक एवं निगम के तत्कालीन अध्यक्ष, श्री राजेन्द्र कुमार सिंह एवं श्री नरेन्द्र नाहटा, तत्कालीन संचालक, श्री अजय आचार्य, तत्का0 प्रबंध संचालक श्री एम.पी.राजन, तत्कालीन महाप्रबंधक लेखा, स्व0 श्री एम.एल.स्वर्णकार के विरूद्ध धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120बी, भादवि0 एवं 13(1)(डी) सहपठित धारा 13(2) भ्रनिअ0 1988 के अंतर्गत माननीय विशेष न्यायालय (एम.पी.एस.आई.डी.सी.), भोपाल के समक्ष आज दिनांक 27.02.2018 को अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया है।
आरोपी श्री नागेन्द्र मोहन शुक्ला माननीय न्यायालय में उपस्थित हुए, उनकी ओर से प्रस्तुत जमानत आवेदन स्वीकार करते हुए माननीय न्यायालय द्वारा जमानत पर रिहा किया गया। आरोपी श्री सुधीर अग्रवाल एवं श्री गिरीश अग्रवाल नोटिस तामीली उपरांत भी उपस्थित नहीं होने से माननीय न्यायालय द्वारा दोनों के विरूद्ध गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया। 

दुष्कर्म का मामला दर्ज शिवराज सिंह के ख़ास भाजपा के बलात्कारी नेता संतोष पाराशर पर

भाजपा नेता संतोष पाराशर के लिए इमेज परिणाम

TOC NEWS

भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक और जिला पंचायत सदस्य पति संतोष पाराशर पर बलात्कार का हुआ मामला दर्ज। पाराशर पर उनके रिश्ते की भतीजी ने लगाया बलात्कार का आरोप। बलात्कार करते समय फॉच्र्यूनर गाड़ी का किया गया प्रयोग। ड्राइवर सहित संतोष पाराशर पर 376 सहित अन्य मामलों में हुआ मामला दर्ज। संतोष पाराशर की पत्नी नौगांव से जिला पंचायत सदस्य है।

छतरपुर जिले में नौगांव थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां भाजपा नेता ने रिश्ते की भतीजी के साथ चलती कार में दुष्कर्म किया।

पीड़िता के मुताबिक, पाराशर ने इस बात की किसी को जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी भाजपा नेता संतोष पाराशर भाजपा खेल प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष है, साथ ही उसकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य है। इतना ही नहीं आरोपी के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विश्वास सारंग और अन्य बड़े नेताओं के साथ कई फोटो भी हैं।  
पीड़िता ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि इस नेता ने उसे कॉलेज से घर छोड़ने के लिए गाड़ी में बैठाया और चलती कार में दुष्कर्म किया। पीड़िता के मुताबिक, पाराशर ने इस बात की किसी को जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।  बताया जाता है कि इस घटना से दुखी छात्रा ने घर आकर जब आत्महत्या का प्रयास किया तो छोटी बहन ने उसे रोक लिया और सारी घटना अपने परिजनों को बताई। 
आरोप है कि परिजनों को भी इस भाजपा नेता ने जान से मारने की धमकी दी। हालांकि बाद में लड़की ने परिजनों के साथ घटना की नौगांव थाने में शिकायत की है।  पीड़ित छात्रा की शिकायत पर ड्राइवर समेत भाजपा नेता संतोष पाराशर पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि आरोपी फरार है।

PNB घोटाला : कांग्रेस ने साधा प्रधानमंत्री पर निशाना, चुप्पी तोड़िए मौन मोदी

PNB घोटाला SURJEWALA MODI के लिए इमेज परिणाम

TOC NEWS

बेंगलूरू: कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि पीएनबी घोटाले पर प्रधानमंत्री को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए और उन्हें ‘‘मौन मोदी से बोल मोदी’’ बनना चाहिए. पार्टी ने कहा कि ‘‘बैंक फर्जीवाड़ा’’ बड़ा होता जा रहा है और प्रधानमंत्री चुप हैं. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने चुनावी राज्य कर्नाटक में कहा, ‘‘बैंक फर्जीवाड़ा बड़ा क्यों होता जा रहा है?

14 फरवरी 2018 को जब पीएनबी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया था तो उसने 177.169 करोड़ डॉलर के फर्जीवाड़े की बात कही थी.’’ उन्होंने कहा कि पीएनबी ने फिर दूसरी सूचना में कहा कि उसके साथ हुए फर्जीवाड़े में 20.425 करोड़ डॉलर की राशि और बढ़ गई है. सुरजेवाला ने कहा कि इसका मतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक के दस्तावेजों के अनुसार घोटाला दो अरब डॉलर (12,717 करोड़ रुपये) का है.

पीएम पर पीएम के ही शब्दों में बोला हमला 

उन्होंने मोदी पर उनके ही शब्दों में हमला बोला. सुरजेवाला ने पीएनबी द्वारा की गई शिकायतों की प्रति संवाददाता सम्मेलन में जारी करते हुए कहा, ‘‘कौन जिम्मेदार है? जनता के पैसे की लूट के लिए कौन जिम्मेदार है? हम प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर आग्रह करते हैं...सम्माननीय प्रधानमंत्री आप मौन मोदी से बोल मोदी कब बनेंगे.’’
हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2012 में एक चुनावी रैली में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला बोलते हुए कहा था कि वह ‘‘मौन मोहन सिंह हैं’’ जिन्हें गरीब लोगों की दुर्दशा और महंगाई को लेकर कोई चिंता नहीं है.

'यदि किसी को भ्रष्टाचार पर जवाब देना है तो वह हैं पीएम मोदी'

सुरजेवाला ने उल्लेख किया कि मोदी अपनी हालिया कर्नाटक यात्राओं के दौरान अन्य चीजों के साथ ही भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी बोले थे. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के 46 महीने बाद ‘‘यदि भारत में किसी व्यक्ति को भ्रष्टाचार पर जवाब देना है तो यह मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी है.’’
सुरजेवाला ने कहा, ‘‘हम देश के लोगों की तरफ से प्रधानमंत्री से मौन व्रत तोड़ने, अपनी चुप्पी तोड़ने और देश के लोगों के सवालों के जवाब देने की बात कहना चाहते हैं.’’ उन्होंने कहा कि मोदी की चुप्पी से भ्रष्टाचार पर उनके रुख का खुद ही ‘‘खुलासा’’ हो गया है. यह दावा करते हुए कि पिछले 10 दिन में 31,691 करोड़ रुपये के घोटालों का ‘‘खुलासा’’ हुआ है, सुरजेवाला ने रोटोमैक मामले का भी उल्लेख किया.

इस लड़के की हालत देखकर डॉक्टर को आया चक्कर, मुर्गी की तरह दे रहा है अंडे,

14 साल के इस लड़के ने दिए 20 अंडे, जांच के बाद डॉक्टर के भी उड़ गयें होश

TOC NEWS

आप चकरा जाएँगे, झुँझला जाएँगे…परेशान हो जाएँगे लेकिन जवाब मिलेगा नहीं. वैज्ञानिकों ने इस सवाल का जवाब ढूंढने मे बहुत समय लगाया पर अब जाकर वो इस निष्कर्ष पर आ गए है की ” मुर्गी ” इस दुनिया में अंडे से पहले आई है । इस बात को साबित करने के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण तथ्य भी रिसर्च में प्राप्त हुआ है।

लेकिन आज हम आपके लिए बेहद ही हैरान कर देने वाली बात लेकर आये है हाल में ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं इंडोनेशिया से जहां दावा है कि एक लड़का अबतक 20 अंडे दे चुका है। लड़का बीते तीन सालों से ये कारनामा कर रहा है। जिससे डॉक्टर भी हैरान हैं। विज्ञान तो ये ही कहता है कि इंसान अंडे नहीं दे सकता। ऐसा होना नामुमकिन है, मगर ये तो विज्ञान कहता है। लड़का जो कह रहा है और कर रहा है, वो तो उन्होंने खुद भी देखा, और अब वो इस पहेली को बूझने में लगे हैं। इंडोनेशिया का एक लड़का अंडे देता है और दो साल में अब तक 20 अंडे दे चुका है। जब डॉक्टरों को इस बात का पता चला और उन्होंने इसे सीधे देखा दो हैरान रह गए।
जानकारी के मुताबिक यह मामला इंडोनेशिया के दक्षिण में स्थित सुलावेसी राज्य के गोवा का है। जहां रहने वाले लड़के का नाम अकमल है । उसके पापा रुसिल की माने तो उनका बेटा जो अंडा देता है, उसमें या तो बस पीला वाला हिस्सा होता है, या फिर सफेद वाला। पहली बार जब उन्होंने अकमल के दिए अंडे को फोड़ा, तब उसमें पीला हिस्सा, यानी ऐग यॉक ही था। पहले तो डॉक्टरों को इस बात पर भरोसा नहीं हुआ। लेकिन सोमवार को अकमल ने जब डॉक्टरों के सामने दो अंडे दिए, तो वे हैरान रह गए। डॉक्टरों के मुताबिक मनुष्यों के लिए अंडे देना असंभव है। स्थानीय स्येच युसुफ अस्पताल के डॉक्टरों के एक दल ने इन अंडों का परीक्षण किया तो पाया कि यह मुर्गी का अंडा हैं। डॉक्टरों को शक है कि इन अंडों को जानबूझकर इस लड़के के अंदर डाला गया है।

वहीं अस्पताल के प्रवक्ता मोहम्मद तस्लीम कहते है – हमें संदेह है कि इन अंडों को जानबूझ कर उसके अंदर डाला गया। लेकिन हमनें इसे प्रत्यक्ष रूप से देखा नहीं। वैज्ञानिक रूप से मानव शरीर के भीतर अंडे नहीं बन सकते। यह असंभव है, विशेषरूप से पाचन तंत्र में। तस्लीम का कहना है कि अकमल को एक सप्ताह के लिए निगरानी में रखा गया है। इस दौरान अकमल के पिता ने कहा कि उसने कभी भी समूचा अंडा नहीं खाया और न ही इस मामले में कोई काला जादू है।
अकमल के पिता रुस्ली ने कहा, दो साल में उसने 18 अंडे दिए और 2 आज, यानी उसने कुल 20 अंडे दिए हैं। मैंने जब पहला अंडा फोड़ा था तो यह भीतर से पूरा पीला था। एक माह बाद जब मैंने दूसरा अंडा फोड़ा तो इसके भीतर पूरा हिस्सा सफेद था, पीला नहीं। मैं अपने गांव का इमाम हूं, और यहां पर कोई वूडू यानी काला जादू नहीं है।मुझे अपने खुदा पर ऐतबार है।
आपको बता दें, इंडोनेशिया में इससे पहले भी एक व्यक्ति ने अंडे दिए हैं। 2015 में उत्तरी जकार्ता के तैनजुंग वैंगी में बुजुर्ग काकेक सिनिन ने अंडे देकर सभी को चौंका दिया था। उसका कहना था कि मुर्गी के अंडों जैसे दिखने वाले यह अंडे उसने दिए हैं।

श्रीदेवी की डेडबॉडी की तस्वीरें आई सामने, आप भी देखिए

श्रीदेवी की डेड बॉडी के लिए इमेज परिणाम

मुंबई . निधन के बाद दुबई से श्रीदेवी की डेड बॉडी की पहली तस्वीर आ गयी है। इस तस्वीर को देखकर आप भावुक हो सकते हैं। शायद आप ये खबर जान चुके होंगे की अपनी दमदार और लाजवाब एक्टिंग से लाखों सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर सालों तक राज करने वाली श्रीदेवी का निधन हो चुका है।

उनका निधन उस वक्त हुआ जब वो दुबई में किसी शादी में शामिल होने गई हुई थीं, जहां उन्हें अचानक कार्डिएक अरेस्ट आया। अटैक के बाद वो बेहोश हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 
80 के दशक में श्रीदेवी को हिंदी सिनेमा की फीमेल सुपरस्टार माना जाता था। अब श्रीदेवी की डेड बॉडी की पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी है। इधर श्रीदेवी के अचानक निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी शोक व्यक्त किया। पीएम मोदी की ओर से एक ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा है कि अभिनेत्री श्रीदेवी के असमय और अचानक निधन से दुखी हूं। मैं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हूं।
श्रीदेवी की डेड बॉडी के लिए इमेज परिणाम
खबर के मुताबिक, श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर के भांजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए परिवार समेत दुबई गई हुई थीं। श्रीदेवी अभी महज 54 साल की थीं। कहा जा रहा है कि श्रीदेवी के निधन से पहले अमिताभ बच्चन को भी शायद पहले ही हो गया था। 
गौरतलब है कि श्रीदेवी की डेड बॉडी अभी दुबई में ही है। जहां से श्रीदेवी की डेड बॉडी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। यह तस्वीर पोस्टमार्टम के दौरान क्लिक की गई है। आपको बता दें कि दुबई से उनकी डेड बॉडी मुम्बई लाई जायेगी और उनका अंतिम संस्कार मुंबई में होगा। उनके पार्थिव शरीर को दुबई से लाने की तैयारी की जा रही है। 
श्रीदेवी की डेड बॉडी  के लिए इमेज परिणाम
श्रीदेवी, देश की सबसे खूबसूरत भारतीय अभिनेत्री में से एक थीं। उन्हें देखकर कोई सोच भी नहीं सकता था कि इस तरह से उनका अचानक निधन हो सकता है। हालांकि, कई सालों से वो कम फिल्में ही कर रही थीं। लेकिन, उन्होंने अपने प्रदर्शन से फिर से साबित किया कि वो अभी वो 80 के दशक वाली श्रीदेवी ही हैं।
होटल के रूम में पहुंचने के बाद बोनी कपूर ने श्रीदेवी को जगाया। उसके बाद दोनों लगभग करीब 15 मिनट तक बातचीत करते रहे। बोनी कपूर ने श्रीदेवी को डिनर पर चलने के लिए कहा। बोनी कपूर के साथ डिनर डेट पर जाने से पहले श्रीदेवी तैयार होने के लिए बाथरूम में चली गईं।

बाथटब में डूबने से नहीं, श्रीदेवी की हुई है हत्या!

श्रीदेवी HATYA के लिए इमेज परिणाम

TOC NEWS

श्रीदेवी की अचानक हुई मौत ने सितारों को ही नहीं, बल्कि आम लोगों को भी हिलाकर रख दिया है। हालांकि श्रीदेवी की अचानक हुई मौत है या हत्या! यह अभी तक खुलकर सामने नहीं आया है। 

हाल ही में आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार श्रीदेवी की मौत कार्डिएक अरेस्ट से नहीं, बल्कि बाथटब में डूबने से हुई थी।फॉरेंसिक रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि की गई है। इतना ही नहीं, बताया जा रहा है कि उनके खून में अल्‍कोहल की मात्रा भी पाई गई है।
इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शराब के नशे में संतुलन बिगड़ने से वे बाथटब में गिरी होंगी। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए केस पब्लिक प्रॉसिक्यूटर को सौंप दिया गया है। बता दें कि श्रीदेवी की मौत शनिवार रात 11:30 बजे हुई थी। बोनी कपूर शनिवार शाम करीब 5.30 बजे दुबई के उसी जुमैरा अमीरात टॉवर्स होटल में पहुंचे, जहां श्रीदेवी पहले से मौजूद थीं। उनका कहना है कि वह श्रीदेवी कपूर को सरप्राइज देना चाहते थे।
होटल के रूम में पहुंचने के बाद बोनी कपूर ने श्रीदेवी को जगाया। उसके बाद दोनों लगभग करीब 15 मिनट तक बातचीत करते रहे। बोनी कपूर ने श्रीदेवी को डिनर पर चलने के लिए कहा। बोनी कपूर के साथ डिनर डेट पर जाने से पहले श्रीदेवी तैयार होने के लिए बाथरूम में चली गईं।

जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया पत्रकार संगठन में श्री अशोक उपाध्याय को जबलपुर संभाग का संभागीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया

Image may contain: 8 people, including Prashant Vaishy, people standing and beard

TOC NEWS

जबलपुर । देश का सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय राष्ट्रीय स्तरीय पत्रकार संगठन *जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया* में श्री अशोक उपाध्याय भेड़ाघाट के संपादक एवं बंसल न्यूज़ संवाददाता को जबलपुर संभाग का संभागीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

"जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया"* "जय" के प्रांतीय अध्यक्ष श्री विनय जी डेविड में संगठन का विस्तार करते हुए जबलपुर संभाग का संभागीय उपाध्यक्ष श्री अशोक उपाध्याय को नियुक्त किया है।
''जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया'' जय पत्रकार संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण ने आज जबलपुर भेड़ाघाट में निजनिवास स्थान में पहुंचकर सभी पत्रकार सदस्यों ने श्री अशोक उपाध्याय के पिता स्वर्गीय नारायण प्रसाद उपाध्याय जी को श्रद्धांजलि अर्पित की l
Image may contain: 7 people, including Prashant Vaishy, people standing, people sitting and outdoor
Image may contain: 3 people, people smiling, people standing and outdoor

देवराज डेहरिया बने जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष

Image may contain: 7 people, people smiling, people standing

टाइम्स ऑफ़ क्राइम 

सिवनी । देश का सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय राष्ट्रीय स्तरीय पत्रकार संगठन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया में देवराज डेहरिया को सिवनी जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार गत 25 फरवरी को जबलपुर के सर्किट हाउस में आयोजित बैठक के दौरान जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रांतीय अध्यक्ष श्री विनय जी डेविड द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए सिवनी जिले का जिला अध्यक्ष देवराज डेहरिया को नियुक्त किया है। एवं उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान कर फूलमाला से उनका स्वागत किया गया। 
इस दौरान संगठन के प्रदेशाध्यक्ष विनय जी डेविड, प्रान्तीय संरक्षक उदय पटेल, प्रदेश संगठन महामंत्री प्रशांत वैश्य, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेन्द्र चौकसे, प्रान्तीय सचिव ऐहसान अंसारी, जबलपुर जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह वुशेल, जबलपुर जिला उपाध्यक्ष अनिल सेन, जबलपुर संभागीय अध्यक्ष सत्यनारायण राजपूत, जबलपुर संभागीय सचिव, शैलेंद्र सिंह, नरसिंह पुर जिलाध्यक्ष मंजीत छावड़ा, संभागीय तापस सूर, जिला महासचिव दीपक तिवारी, एवं वरिष्ठ पत्रकार शम्भूनारायण शर्मा, डॉ अनिल राज, डॉ गीता पाण्डेय, मीना , चंद्रमणि त्रिपाठी, जुबेर सेख, समेत सैकडों पत्रकार साथियों की उपस्थिति रही।
ज्ञात होवे कि नव नियुक्त जिलाध्यक्ष देवराज डेहरिया द्वारा विगत 10 वर्षों से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले कर्मठ, जुझारू, लगनशील पत्रकार हैं, साथ ही समाजसेवी के नाम से भी जाने जाते हैं । इनके द्वारा जनता के हित के लिए कई बार धरना, आंदोलन भी किये गए हैं, यही नही बल्कि समाजसेवी देवराज डेहरिया द्वारा जनहित की अतिआवश्यक मांगों को लेकर लगातार 15 दिवस तक अन्न जल त्याग कर आमरण अनशन भी किया गया है। समाज के हित में जनता की बात शासन तक एवं शासन की बात जनता तक पहुचाने का कार्य इनके द्वारा निरन्तर किया जा रहा है । 
Image may contain: 2 people, people standing
कैप्शन जोड़ें
उल्लेखनीय है कि देवराज डेहरिया इसके पूर्व जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रांतीय कार्य समिति सदस्य के रूप में रहकर अपनी भूमिका अदा कर रहे थे, साथ ही इनके द्वारा निरन्तर संगठन में जुड़कर आगे आकर पत्रकारों के हित मे कार्य किया जा रहा है, इनकी कुशल कार्यप्रणाली एवं उक्त गतिविधियों का सूक्ष्मता से अवलोकन कर प्रान्तीय अध्यक्ष विनय जी डेविड द्वारा इन्हें सिवनी जिले का जिलाध्यक्ष उक्त बैठक में नियुक्त किया गया। साथ ही इनसे अपेक्षा रखी गई कि अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए पत्रकारों एवं समाज के हित मे आगे आकर कार्य करेंगे ।

Image may contain: 5 people, text

आल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन के सम्मेलन का सफल आयोजन पर किया छोटेलाल का सम्मान

Image may contain: 8 people, people smiling, people standing

TOC NEWS // मनजीत सिंह 

नरसिहपुर जिले के आखरी छोर डोंगरगांव में आल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन  { आइसना } द्वारा पत्रकार सम्मेलन का कार्यक्रम रखा कई बर्षो से ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े पत्रकार और आइसना के तहसील प्रमुख छोटेलल पटेल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया**जिसमे नरसिहपुर करेली बरमान ओर ग्रामीण अंचल से पत्रकार एकत्रित हुए उन्होंने अपने अपने विचार भी रखे और हो रही पत्रकारिता में बढ़ती कठनाइयों पर भी चर्चा हुई 


विचार रखने बालो में वरिष्ठ पत्रकार *अमर भाई बंटी साहू समीर खान सुभाष भाई धर्मेंद* भाई*और जिला अध्यक्ष मनजीत छावड़ा ने भी अपनी बात कही और कहा की माफिया की बड़ती ताकत के कारण अब पत्रकार सुरक्षा कानून की आवश्यकता है और हमारा संगठन इस को लेकर जगह जगह ज्ञापन ओर धरने कर रहा और जल्द ही नरसिहपुर में मार्च के माह में विशाल धरना दिया जाएगा की सरकार यह कानून लागू करे 


इस मौके पर किसान नेता बाबू पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त किये अरुण शर्मा द्वारा मंच संचालन ओर आभार छोटेलाल पटेल द्वारा किया गया आज के इस सम्मेलन में काफी सँख्या में पत्रकारों ने हिस्सा लिया

सगाई से नाखुश, प्रेमी के साथ साड़ी के फंदे में लटकी मिली लड़की

मर्जी के खिलाफ की सगाई, प्रेमी के साथ साड़ी के फंदे में लटकी मिली लड़की

TOC NEWS

बुरहानपुर। सोमवार शाम घर से लापता कपल मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे एक पेड़ से लटके मिले। सूचना के बाद मौके पर पहुंची खकनार पुलिस और एफएसएल की टीम ने दोनों को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। मामला बुरहानपुर के खकनार थाने के सावली-मोहनगढ़ का है। बताया जा रहा है कि लड़की अपनी सगाई से नाखुश थी और 15 दिनों से डिप्रेशन में थी।

पुलिस के अनुसार सांवली निवासी विजय दत्तू के खेत पर काम कर रहे गोरेलाल ने सूचना दी थी कि पीपल के पेड़ पर एक कपल फंदे से लटक रहा है। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला की मृतक दलसिंह निवासी सांवली है। 17 साल की लड़की भी सांवली की रहने वाली है।
- पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह परिजनों ने मृतक युवती और युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों ने बताया था कि सोमवार शाम 5 बजे युवक और युवती घर से कहीं चले गए थे। रात भर खोजने के बाद भी उनका काई पता नहीं चला था। पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पेड़ से उतारकर जिला अस्पताल भेजा। जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
15 दिन पहले हुई थी लड़की की सगाई
- पुलिस को मिली सूचना के अनुसार लड़की की सगाई परिजनों ने 15 दिन पहले गांव के पास में ही रहने वाले एक लड़के से कर दी थी। लड़की गांव के दलसिंह से प्रेम करती थी और इस सगाई का उसने विरोध भी किया था लेकिन इसके बावजूद परिजनों ने उसकी सगाई कर दी। सगाई के बाद से ही लड़की डिप्रेशन में चली गई थी और सोमवार शाम को अचानक घर से गायब हो गई थी। मंगलवार सुबह वह प्रेमी के साथ गांव से कुछ दूर खेत पर पीपल के पेड़ से लटकी मिली। कपल ने एक ही साड़ी से लटककर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दुबई से मिली श्रीदेवी की डेड बॉडी लाने की इजाज़त, Embalming सर्टिफिकेट आया सामने

श्रीदेवी की डेड बॉडी भारत के लिए रवाना के लिए इमेज परिणाम

बॉलीवुड की वो चांदनी अब अंधेरे में गुम हो गई है । 24 फरवरी की रात को श्रीदेवी का निधन हो गया । श्रीदेवी के चले जाने से हर किसी की आंखे नम हैं । सभी को बस श्रीदेवी के वो लम्हे याद आ रहे हैं ।
श्रीदेवी की डेड बॉडी भारत के लिए रवाना के लिए इमेज परिणाम
वहीं पिछले दो दिनों से दुबई में श्रीदेवी का पार्थिव शरीर था । जांच पड़ताल के बाद आज श्रीदेवी का पार्थिव शरीर परिवार को सौंपा गया । जिसके बाद श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को एंबालमिंग (शरीर पर रसायनिक लेप लगाना) के लिए भेजा गया ।
 
 
हाल ही में एंबालमिंग का सर्टिफिकेट भी सामने आया है । Dubai Health Authority ने श्रीदेवी के इस सर्टिफिकेट को दिया है । इस सर्टिफिकेट में NO INFECTION DESEASE लिखा है । मतलब उनके शरीर में कोई इंफेक्शन नहीं है । बता दें कि श्रीदेवी का अंतिम संस्कार अब बुधवार की दोपहर तक हो सकेगा।
 
 
करीब 64 घंटे बाद आखिरकार परिजनों को श्रीदेवी का शव सौंप दिया गया। इस वक्त उनका पार्थिव शरीर दुबई एयरपोर्ट पर है ।स्पेशल विमान के द्वारा आज रात करीब 10 बजे तक उनका पार्थिव शरीर मुंबई आएगा । जिसके बाद कल सुबह 8 बजे से उनके अंतिम दर्शन की प्रकिया शुरू होगी ।

*पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू कराने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन*

Image may contain: 13 people, including Arun Saxena and Prashant Vaishy, people smiling

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर 24 फरवरी 2018 को जबलपुर के सिविक सेंटर गार्डन मैं 12:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक एक दिवसीय धरना प्रदर्शन समस्त पत्रकारों द्वारा किया गया! 

जबलपुर - पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमलों से आहत लोकतंत्र का चौथा स्तंभ अब लहुलुहान हो गया है। लोकतंत्र का ये चौथा स्तंभ केवल जनतंत्र को ही नहीं थामे है बल्कि पीड़ितों शोषितों की आवाज़ बनकर सरकार और जनता के बीच समन्वय स्थापित करने का काम भी करता है।
Image may contain: 12 people, people standing
Journalist Association of India (JAI) // vinay david
ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन (आइसना), जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (जय), एम. पी. वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन, के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल जय के प्रदेश अध्यक्ष विनय जी डेविड,
Image may contain: 11 people, people standing
Journalist Association of India (JAI) // vinay david
आइसना के प्रदेश अध्यक्ष विनोद मिश्रा, प्रशांत वैश्य, शंभू नारायण शर्मा, एम. पी. वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय सहसचिव पप्पू चौकसे, अनिल सेन, न्यूज स्टार के डायरेक्टर अंकित श्रीवास्तव, गौरव सोनी, स्वतंत्र, जुबेर शेख, वीरेंद्र सिंह बुशैल, राजेंद्र चौकसे,
Image may contain: 13 people, including Arun Saxena and Prashant Vaishy, people smiling
Journalist Association of India (JAI) // vinay david
तस्वीर का दूसरा पहलू के संपादक तापस सूर, नरेश तिवारी, प्रभात बुशैल, हेमंत विष्णू, मनजीत सिंह छाबड़ा नरसिंहपुर, महाकाल पांडे, महेंद्र शराठे, अनिल राज, दीपक सिंह राजपूत, पवन यादव, और उपस्थित सारे पत्रकारों ने एक सुर में सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की।
Image may contain: 9 people, including Salman Khan, people smiling, people sitting
Journalist Association of India (JAI) // vinay david
इस दौरान वक्ताओं ने पत्रकारिता के क्षेत्र में मौजूद चुनौतियों को रेखांकित किया साथ ही उन्होंने कहा कि इन तमाम समस्याओं से निपटने पर विचार विमर्श किया। शासन की उपेक्षा से व्यथित हो कर ही आज सारे पत्रकार काम छोड़ कर धरने के लिए बाध्य हुए हैं।
Image may contain: 10 people, people smiling
Journalist Association of India (JAI) // vinay david
इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में जबलपुर संभाग के सभी जिलों से आये पत्रकार साथियों की उपस्थिति रही! ज्ञात होवे की उक्त धरना प्रदर्शन में "जनर्लिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया" के प्रदेशाध्यक्ष श्री विनय जी डेविड, प्रदेश संगठन महामंत्री श्रीप्रशांत वैश्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री देवराज डेहरिया, श्री एस.ए. शाह" जिलाध्यक्ष जबलपुर वीरेंद्र सिंह वुशैल एवं ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन" (आइसना ) के संभागीय अध्यक्ष श्री शम्भू नारायण शर्मा, एवं अन्य पत्रकार संगठनों के तत्वाधान में किया गया। 
Image may contain: 8 people, people sitting
Journalist Association of India (JAI) // vinay david
Image may contain: 5 people, people smiling, people sitting, beard and outdoor
Journalist Association of India (JAI) // vinay david
उल्लेखनीय है कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर इस प्रदर्शन के माध्यम से सर्वप्रथम हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया, पश्चात इसके समस्त पत्रकारों द्वारा प्रशासन को उक्त मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया! साथियों यह एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन है इसके बाद लगातार अपनी मांगों को लेकर के विभिन्न आयोजन/धरना प्रदर्शन आदि होते रहेंगे। ओर शासन प्रशासन तक अपनी बात पहुँचाते रहेंगे। 
Image may contain: 3 people
Journalist Association of India (JAI) // vinay david

गर्मियों में अमृत समान है परवल की सब्जी, जानिए इसके 6 बेजोड़ फायदे


गर्मी के दिनों सब्जियों को विकल्प बहुत ही कम हो जाता है। लेकिन कुछ ऐसी सब्जियां है जो गर्मी के दिनों में आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं, जैसे-भिंडी, लौकी, चौराई, करेला आदि। लेकिन परवल का नाम लेना तो हम भूल ही गए। जी हां, परवल की सबसे बड़ी खूबी है कि यह लंबे समय तक ताजा बना रहता है।
परवल में विटामिन ए, विटामिन बी1, विटामिन बी2 और विटामिन सी की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। इसके अलावा परवल कैल्शि‍यम का भी एक अच्छा स्त्रोत है। परवल के छिलकों में पोटैशियम, फॉस्फोरस और मैग्नीशियम की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है।

आइए जानें, परवल के सेवन से मिलने वाले वे 6 बेजोड़ फायदे...
—परवल की सब्जी खाने से पेट के कीड़े मर जाते हैं। बच्चे को भूख नहीं लग रही है तो उसे परवल की सब्जी जरूर खिलाएं।
—परवल में मौजूद फाइबर्स हमारे पाचन तंत्र को सही रखने में मददगार साबित होते हैं।
—परवल में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट चेहरे की झांइयों और बारीक रेखाओं को दूर करता है। इस एंटी आॅक्सीडेंट के चलते बढ़ती उम्र के लक्षण कम होते हैं।
- परवल के बीज कब्ज और पाचन से जुड़ी समस्याओं में फायदेमंद होते हैं। परवल के सेवन से त्वचा से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं।
—डायबिटीज मरीजों के लिए परवल की सब्जी खाना बेहद फायदेमंद होता है।
-परवल खाने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। परवल बुखार,सर्दी-खांसी, स्कि‍न इंफेक्शन जल्दी ठीक हो जाते हैं। यही नहीं परवल चोट को जल्दी भरने में भी मदद करता है।

Sunday, February 25, 2018

*पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू कराने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन*

*पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू कराने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन*





जबलपुर। पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर आज 24 फरवरी 2018 को जबलपुर के सिविक सेंटर गार्डन मैं 12:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक एक दिवसीय धरना प्रदर्शन समस्त पत्रकारों द्वारा किया गया!  इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में जबलपुर संभाग के सभी जिलों से आये पत्रकार साथियों की उपस्थिति रही! ज्ञात होवे की उक्त धरना प्रदर्शन में "जनर्लिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया" के प्रदेशाध्यक्ष श्री विनय जी डेविड, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री प्रशांत वैश्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री देवराज डेहरिया, श्री एस.ए. शाह" जिलाध्यक्ष जबलपुर वीरेंद्र सिंह वुशैल एवं ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन" (आइसना ) के संभागीय अध्यक्ष श्री शम्भू नारायण शर्मा, एवं अन्य पत्रकार संगठनों के तत्वाधान में किया गया। उल्लेखनीय है कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर इस प्रदर्शन के माध्यम से सर्वप्रथम हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया, पश्चात इसके समस्त पत्रकारों द्वारा प्रशासन को उक्त मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया!  साथियों यह एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन है इसके बाद लगातार अपनी मांगों को लेकर के विभिन्न आयोजन/धरना प्रदर्शन आदि होते रहेंगे। ओर शासन प्रशासन तक अपनी बात पहुँचाते रहेंगे।
*पत्रकार एकता जिंदाबाद*...✍✍✍✍✍✍✍✍

Friday, February 23, 2018

भारत ने युवा शक्ति के बल पर विश्व में श्रेष्ठता का परचम लहराया

राज्यपाल श्रीमती पटेल से मिला अप्रवासी भारतीय युवा दल

भोपाल :  राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में उनसे भेंट करने आये अप्रवासी भारतीय युवा दल को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश दुनिया भर में युवा शक्ति के बल पर अपनी श्रेष्ठता का परचम लहरा रहा है। इसलिये यह जरूरी है कि भारत और विश्व के सभी देशों के युवाओं के बीच परस्पर सम्पर्क होते रहें। हम लोग मिलकर विश्व में शांति और सदभाव बढ़ाने की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।

इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ एम मोहनराव, प्रमुख सचिव पर्यटन श्री हरीरंजन राव और विदेश मंत्रालय के उप सचिव श्री गिरीश चन्द्र सहित विदेशों से आये युवा आप्रवासी भारतीय उपस्थित थे। भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा विदेशों में रहने वाले भारतीय मूल के युवाओं को भारत जानिए कार्यक्रम के तहत विश्व के विभिन्न देशों के लगभग 50 युवा अप्रवासी भारतीय मध्यप्रदेश भ्रमण पर आये थे।
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा कि भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश बनकर उभरा है। विश्व के सभी देशों के लिये आज भारत के साथ मिलकर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार के अभूतपूर्व अवसर उपलब्ध हैं। किसी भी देश के विकास में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष में उपग्रह भोजने के क्षेत्र में हमारा देश रूस से आगे है। हम कहीं भी रहें हमें अपने देश की संस्कृति और सभ्यता से प्यार होना चाहिए।
उसे भूलना नहीं चाहिए। विदेश मंत्रालय के उप सचिव श्री गिरीश चंन्द्र ने कहा कि विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से विदेशों में रहने वाले भारतीय मूल के 18 से 30 वर्ष के युवाओं को अपनी भारतीय जडों और समकालीन प्राचीन संस्कृति सभ्यता और सुशासन एवं प्रदेश की विकास यात्रा से अवगत कराना है। इस अवसर पर राज्यपाल ने अप्रवासी भारतीय युवाओं को स्मृति चिंह भेंट किये। राज्यपाल को आप्रवासी भारतीय युवा दल के प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव बताये।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news