TOC NEWS
दिल्ली मुख्य सचिव अंशू प्रकाश ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी (आप) के दो विधायकों ने उनके साथ मारपीट की है. हालांकि आप का कहना है कि मुख्य सचिव भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर ये आरोप लगा रहे हैं. अंशू प्रकाश ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से इसकी शिकायत की है.
शिकायत के अनुसार घटना सोमवार देर शाम की है. उस वक़्त मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर बैठक हो रही थी. इसमें मुख्य सचिव भी मौज़ूद थे. इस दौरान किसी मसले पर आप विधायकों से उनकी बहस हो गई और तभी ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान ने उनके साथ मारपीट कर दी. एक अन्य विधायक ने उन्हें गालियां दीं.
इसे भी पढ़े :- बच्ची से दुष्कर्म और मर्डर के आरोपियों को भीड़ ने पुलिस थाने से निकालकर पीटा और जिंदा जला डाला
मुख्य सचिव ने शिकायत में यह भी कहा है कि जिस वक़्त उनके साथ गाली-गलौच और मारपीट की जा रही थी मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे. ख़बरों की मानें तो इस घटना की शिकायत दिल्ली पुलिस को नहीं की गई है. लेकिन दिल्ली प्रशासनिक मातहत सेवा (दिल्ली एडमिनिस्ट्रेटिव सबऑर्डिनेट सर्विसेज़) के कर्मचारियों ने तुरंत प्रभाव से इस घटना के विरोध में हड़ताल कर दी है. इससे दिल्ली सरकार का कामकाज ठप है.
वैसे इस बाबत आप ने सफ़ाई दी है. उसकी ओर से कहा गया, ‘आधार योजना के क्रियान्वयन में गड़बड़ी की वजह से 2.5 लाख परिवारों को पिछले महीने राशन नहीं मिला. ऐसी घटनाओं से विधायक भारी दबाव में हैं. इसी तरह के मसलों को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर बैठक रखी गई थी. इसमें मुख्य सचिव ने विधायकों के किसी सवाल का ज़वाब नहीं दिया. उल्टा यह कहते हुए बैठक छोड़कर चले गए कि वे सिर्फ़ उपराज्यपाल के लिए उत्तरदायी हैं.’
पार्टी ने बताया, ‘यहां तक कि मुख्य सचिव ने आप विधायकों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया. और अब वही भाजपा के इशारे पर इस तरह के आरोप लगा रहे हैं. भाजपा उपराज्यपाल और अफ़सरों के जरिए दिल्ली सरकार के काम में बाधा डालने के लिए इस स्तर पर उतर आई है. इससे कोई यह भी अंदाज़ लगा सकता है कि दिल्ली सरकार को काम करने में कैसी-कैसी बाधाओं का सामना करना पड़ रहा होगा.’
No comments:
Post a Comment