पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर 24 फरवरी 2018 को जबलपुर के सिविक सेंटर गार्डन मैं 12:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक एक दिवसीय धरना प्रदर्शन समस्त पत्रकारों द्वारा किया गया!
जबलपुर - पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमलों से आहत लोकतंत्र का चौथा स्तंभ अब लहुलुहान हो गया है। लोकतंत्र का ये चौथा स्तंभ केवल जनतंत्र को ही नहीं थामे है बल्कि पीड़ितों शोषितों की आवाज़ बनकर सरकार और जनता के बीच समन्वय स्थापित करने का काम भी करता है।
ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन (आइसना), जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (जय), एम. पी. वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन, के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल जय के प्रदेश अध्यक्ष विनय जी डेविड,
Journalist Association of India (JAI) // vinay david |
आइसना के प्रदेश अध्यक्ष विनोद मिश्रा, प्रशांत वैश्य, शंभू नारायण शर्मा, एम. पी. वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय सहसचिव पप्पू चौकसे, अनिल सेन, न्यूज स्टार के डायरेक्टर अंकित श्रीवास्तव, गौरव सोनी, स्वतंत्र, जुबेर शेख, वीरेंद्र सिंह बुशैल, राजेंद्र चौकसे,
Journalist Association of India (JAI) // vinay david |
तस्वीर का दूसरा पहलू के संपादक तापस सूर, नरेश तिवारी, प्रभात बुशैल, हेमंत विष्णू, मनजीत सिंह छाबड़ा नरसिंहपुर, महाकाल पांडे, महेंद्र शराठे, अनिल राज, दीपक सिंह राजपूत, पवन यादव, और उपस्थित सारे पत्रकारों ने एक सुर में सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की।
Journalist Association of India (JAI) // vinay david |
इस दौरान वक्ताओं ने पत्रकारिता के क्षेत्र में मौजूद चुनौतियों को रेखांकित किया साथ ही उन्होंने कहा कि इन तमाम समस्याओं से निपटने पर विचार विमर्श किया। शासन की उपेक्षा से व्यथित हो कर ही आज सारे पत्रकार काम छोड़ कर धरने के लिए बाध्य हुए हैं।
Journalist Association of India (JAI) // vinay david |
इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में जबलपुर संभाग के सभी जिलों से आये पत्रकार साथियों की उपस्थिति रही! ज्ञात होवे की उक्त धरना प्रदर्शन में "जनर्लिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया" के प्रदेशाध्यक्ष श्री विनय जी डेविड, प्रदेश संगठन महामंत्री श्रीप्रशांत वैश्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री देवराज डेहरिया, श्री एस.ए. शाह" जिलाध्यक्ष जबलपुर वीरेंद्र सिंह वुशैल एवं ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन" (आइसना ) के संभागीय अध्यक्ष श्री शम्भू नारायण शर्मा, एवं अन्य पत्रकार संगठनों के तत्वाधान में किया गया।
Journalist Association of India (JAI) // vinay david |
Journalist Association of India (JAI) // vinay david |
उल्लेखनीय है कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर इस प्रदर्शन के माध्यम से सर्वप्रथम हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया, पश्चात इसके समस्त पत्रकारों द्वारा प्रशासन को उक्त मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया! साथियों यह एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन है इसके बाद लगातार अपनी मांगों को लेकर के विभिन्न आयोजन/धरना प्रदर्शन आदि होते रहेंगे। ओर शासन प्रशासन तक अपनी बात पहुँचाते रहेंगे।
Journalist Association of India (JAI) // vinay david |
No comments:
Post a Comment