पंजाब नेशनल बैंक में घोटाला सामने आने के बाद लगातार कर्मचारियों के तबादले किए जा रहे हैं। अब तक एक हफ्ते के भीतर पीएनबी के करीब 18 हजार कर्मचारियों का तबादला किया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक अभी और भी तबादले होने की संभावना है। बता दें कि सतर्कता आयोग (CVC) के निर्देश पर यह कार्रवाई शुरू की गई।
सीवीसी ने मंगलवार को बैंकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें कहा गया कि कर्मचारियों के सालों तक एक ही जगह पर काम करने से घोटालों में मदद की आशंका रहती है। उन्होंने ऐसे कर्मचारियों की लिस्ट बनाने की बात भी कही जिन्हें एक ही पोस्ट और ब्रांच में तैनात हुए तीन साल और पांच साल से ज्यादा हो चुके हैं।
बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के जीएम राजेश जिंदल को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया है। राजेश जिंदल पर आरोप है कि उनके कार्यकाल के दौरान मुंबई की ब्रैडी हाउस बैंक शाखा से नीरव मोदी को लोन दिया गया था। इस शाखा से सीमा के बिना एलओयू जारी करने की प्रथा शुरू की गई थी और इस दौरान जिंदल शाखा के प्रमुख थे।
No comments:
Post a Comment