TOC NEWS
जींद : जींद में हुई भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की हुंकार रैली की हरियाणा में लोकप्रियता कितनी थी? इस बात का अंदाजा रैली में लगी कुर्सियों से लगाया जा सकता है। भाजपा सरकार के नेताओं का दावा था कि इस रैली में करीब एक लाख मोटरसाईकिल शामिल होंगी। लेकिन मौके पर दावों के बिल्कुल उलट ही माजरा नजर आया।
अमित शाह की रैली में एक लाख मोटर साईकिल तो दूर एक लाख लोग भी नहीं पहुंचे। आयोजकों ने बताया कि रैली के लिए लगे पंडाल में लगभग तीस हजार कुर्सियां कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए लगाई गई। जिसमें से एक तिहाई कुर्सियां खाली नजर आई।
अब एक तिहाई के अनुमान से रैली में करीब 10-11 हजार लोग ही रैली में पहुंचे। यदि बात करें एक लाख मोटरसाईकिलों की तो जिस पार्किंग में ये मोटरसाईकिलें खड़ी होनी थी वहां भी लगभग मैदान खाली ही दिखाई दिया। जो भी मोटरसाईकिलें वहां मौजूद थी उनकी गिनती लगभग ही 5-6 हजार रही होगी।
अमित शाह की रैली में एक लाख मोटर साईकिल तो दूर एक लाख लोग भी नहीं पहुंचे। आयोजकों ने बताया कि रैली के लिए लगे पंडाल में लगभग तीस हजार कुर्सियां कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए लगाई गई। जिसमें से एक तिहाई कुर्सियां खाली नजर आई।
अब एक तिहाई के अनुमान से रैली में करीब 10-11 हजार लोग ही रैली में पहुंचे। यदि बात करें एक लाख मोटरसाईकिलों की तो जिस पार्किंग में ये मोटरसाईकिलें खड़ी होनी थी वहां भी लगभग मैदान खाली ही दिखाई दिया। जो भी मोटरसाईकिलें वहां मौजूद थी उनकी गिनती लगभग ही 5-6 हजार रही होगी।
No comments:
Post a Comment