toc news
इस्लामाबाद। कांग्रेस के निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर ने मंगलवार को एक और विवादित बयान दिया कि पाकिस्तान में उन्हें जितनी मोहब्बत मिली है, भारत में उससे कहीं ज्यादा नफरत मिलती है।
एक टेलीविजन चैनल के मुताबिक अय्यर ने कहा कि पाकिस्तान में हजारों लोग जिन्हें मैं जानता तक नहीं, मुझसे गले मिलते हैं, शुभकामनाएं देते हैं। मुझे पाकिस्तान में जितना प्यार मिला है, उसकी तुलना में कहीं ज्यादा नफरत भारत में मिलती है। मैं यहां आकर खुश हूं। लोग मेरी बातों पर तालियां बजाते हैं क्योंकि मैं शांति की बात करता हूं।
इसे भी पढ़ें :- BJP के निशाने पर राहुल गांधी, येदुरप्पा ने कहा- मुर्गा खाने के बाद किए मंदिर के दर्शन
अय्यर ने कराची में एक कार्यक्रम के दौरान कल भी एक विवादित बयान दिया था। पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज ने उनके हवाले से कहा कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि पाकिस्तान तो भारत-पाकिस्तान मुद्दे को बातचीत के जरिए हल करने को तैयार है लेकिन भारत इसके लिए तैयार नहीं है। भारत-पाकिस्तान के मुद्दों को हल करने का एक ही तरीका है, वह है लगातार और बिना रुकावट बातचीत। मुझे गर्व है पाकिस्तान की विदेश नीति में ये तीन शब्द स्वीकार किए गए हैं लेकिन दुख है भारत की विदेश नीति में ये स्वीकार नहीं किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें :- इस क्रिकेटर के प्यार में पागल थी माधुरी, घरवालों को बिना बताये किया था ये शर्मनाक काम
उनके इस बयान पर विवाद अभी पूरी तरह से थमा नहीं था कि उन्होंने एक और विवादित बयान दे दिया। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि आतंकवाद भारत और पाकिस्तान के बीच एक गंभीर और संवदेनशील मुद्दा है। जिस पर मोदी सरकार को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
पाक के साथ आतंकवाद पर कोई बात होगी या फिर केन्द्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगी। वही कांग्रेस वीरप्पा मोइली ने कहा कि नेता के इस बयान से पार्टी को कर्नाटक में नुकसान हो सकता है। जैसा गुजरात चुनाव के समय हुआ था।
No comments:
Post a Comment