TOC NEWS
नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने बिहार के मुजफ्फरपुर में आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम में कहा कि सेना छह महीने में जितनी मिलिट्री तैयार करेगी, संघ तीन दिन में तैनात कर सकता है।
कार्यक्रम के आखिरी दिन संबोधित करते हुए संघ प्रमुख ने कहा कि देश व समाज के लिए सबकुछ न्यौछावर है। अगर देश को जरूरत पड़ी तो 3 दिनों में ही आरएसएस की सेना तैयार हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि संघ में मिलिट्री जैसा अनुशासन है, स्वयंसेवक मातृभूमि की रक्षा के लिए हंसते-हंसते बलिदान देने को तैयार रहते हैं।
भागवत ने कहा, ' जब चीन से हमारा युद्ध हुआ तो सिक्किम सीमा क्षेत्र तेजपुर से पुलिस-प्रशासन भाग खड़ी हुई। उस समय संघ के स्वयंसेवक सीमा पर मिलिट्री फोर्स के आने तक डटे रहे। स्वयंसेवकों को जब जो जिम्मेदारी मिली उसे बखूबी निभाया। आज भी देश को जरूरत पड़े और संविधान इजाजत दे तो तीन दिनों में स्वयंसेवकों की सेना तैयार हो जाएगी।'
भागवत ने कहा कि देश में हमेशा विपदा के समय स्वयंसेवकों ने अपना योगदान दिया है।
No comments:
Post a Comment