Happy Valentines day Images |
TOC NEWS
नमस्कार दोस्तों! वैलेंटाइन डे के इस अवसर पर आपका स्वागत है। अक्सर कुछ लोग अपने मन की बात को अपने पार्टनर से नहीं कह पाते हैं, ऐसे में उनके लिए सबसे अच्छा तरीका एसएमएस या पत्र के माध्यम से अपने मन की बात को अपने पार्टनर तक पहुंचाना माना जाता है।
इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए वैलेंटाइन डे पर कुछ प्यार भरी शायरियां लेकर आए हैं। अगर आपको ये शायरियां पसन्द आएं और आप भी अपने मन की बातों को अपने साथी तक पहुंचाना चाहते हैं, या उनसे प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो ये शायरियां उनके पास जरूर भेजें।
1. न मैं तुम्हें खोना चाहता हूं,
न तेरी याद में रोना चाहता हूँ।
जब तक जिंदगी है मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा,
बस यही बात तुमसे कहना चाहता हूँ।
2. मेरे चेहरे की हंसी हो तुम, मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम।
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
वो मेरी जान हो तुम।
3. लफ्जों में क्या तारीफ करूं आपकी,
आप लफ्जों में कैसे समा पाओगे?
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नजर आओगे।
4. आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है।
दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है।
5. कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता है,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है।
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता है।
6. चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा,
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा।
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा।
7. मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी।
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी।
8. कब उनकी पलकों से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा।
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा।
9. प्यार की आंच से तोह पत्थर भी पिघल जाता है,
सच्चे दिल से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता है।
प्यार की राहों पर अगर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,
तो प्यार वो एहसास है जिससे हर इंसान संभल जाता है।
10. आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो।
दूरियों के होने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता।
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो।
No comments:
Post a Comment