TOC NEWS
नई दिल्ली: देश में लगातार राजनीति से अपराध को खत्म करने की बातें हो रही हैं. इसके लिए चुनाव आयोग भी तरह-तरह के कदम उठा रही है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में सत्ता संभालने के बाद कहा था कि वे राजनीति से अपराध और अपराधियों के खात्मे के लिए हर संभव कोशिश करेंगे.
राजनीतिक दलों पर निगाह रखने वाले संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ताजा रिपोर्ट डराने वाली हैं. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार 31 मुख्यमंत्रियों में से 11 ने स्वयं के खिलाफ आपराधिक मामले दायर होने की घोषणा की है, यह कुल संख्या का 35% है. आइए जानें किस मुख्यमंत्री के खिलाफ कितने मुकदमे दर्ज हैं.
सबसे ज़्यादा आपराधिक मामले देवेंद्र फड़णवीस के ख़िलाफ़
इस अध्ययन में पता चला है कि सबसे ज़्यादा आपराधिक मामले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के ख़िलाफ़ दर्ज हैं. वहीं सबसे कम आपराधिक मामले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ दर्ज हैं.
1. देवेंद्र फड़णवीस: महाराष्ट्र में भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के ख़िलाफ़ सबसे ज़्यादा 22 मामले दर्ज हैं. इनके ख़िलाफ़ कुछ आरोपों में गंभीर आरोप शामिल हैं. जैसे- हथियारों के इस्तेमाल से चोट पहुंचना, अवैद्य सभा, दंगेबाज़ी, मारपीट आदि.
2. पिनाराई विजयन: इस सूची में दूसरे नंबर पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का नाम है. इनके ख़िलाफ़ 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं. जैसे- धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति जुटाना और आपराधिक षड्यंत्र आदि.
3. अरविंद केजरीवाल: इस सूची में तीसरे नंबर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम है. उनके ख़िलाफ़ 10 मामले दर्ज हैं. जैसे- अवैध सभा, मानहानि और सरकारी कर्मचारी के काम में विघ्न डालना.
4. रघुबर दास: गंभीर आपराधिक मामलों की सूची में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास चौथे स्थान पर हैं. उनके ख़िलाफ़ आठ मामले हैं. जैसे: किसी अन्य व्यक्ति के क़ानूनी काम में रुकावट डालना, चोट पहुंचाना, चोट पहुंचाने की नीयत से हमला करना, सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालना आदि.
5. अमरिंदर सिंह: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं. उनके ख़िलाफ़ चार आपराधिक मामले दर्ज है. उन पर धोखाधड़ी, सबूत मिटाने, ज़मीन हड़पने और बईमानी जैसे मामले दर्ज हैं.
6. योगी आदित्यनाथ: चार आपराधिक मामलों के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मामले में छठे स्थान पर हैं. उनके ख़िलाफ़ दंगा, कब्रिस्तान में अतिक्रमण, अग्नि या विस्फोटक पदार्थ और आपराधिक धमकी देने जैसे मामले हैं.
7. एन. चंद्रबाबू नायडू: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री इस सूची में सातवें स्थान पर हैं. उनके ख़िलाफ़ तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, लेकिन एडीआर ने मामलों की सूची ज़ाहिर नहीं की है.
8. के. चंद्रशेखर राव: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव इस सूची में आठवें स्थान पर हैं. उनके ख़िलाफ़ दो आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें आपराधिक धमकी देना और अवैध सभा करने का मामला है.
9. वी. नारायणसामी: पुदुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी इस सूची में 9वें स्थान पर हैं. उनके ख़िलाफ़ दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें लोक सेवक द्वारा विधिवत रूप से प्रख्यापित आदेश को अवज्ञा करना शामिल है.
10. महबूबा मुफ़्ती: जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती पर एक आपराधिक मामला दर्ज है जो कि मानहानि से जुड़ा हुआ है.
11. नीतीश कुमार: बिहार के मुख्यमंत्री इस सूची में 11वें स्थान पर हैं. उनके ख़िलाफ़ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
No comments:
Post a Comment