ऑटो एक्सपो 2018 में इलेक्ट्रिक बाइक्स को भी शोकेस किया गया है। इसी दौरान गुजरात की एक कंपनी ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कैफे रेसर बाइक को लॉन्च किया।
Menza Lucat एक इलेक्ट्रिक कैफे रेसर बाइक है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.79 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी इस बाइक के साथ बैटरी भी लीज़ पर दे रही है जिसके लिए ग्राहकों को 4,000 रुपये प्रति महीने का चार्ज देना होगा। Menza Lucat को 84 फीसदी भारत में तैयार किया गया है। बाइक की डिलिवरी अगस्त महीने से शुरू कर दी जाएगी।
Menza Lucat में 72V Li-ion बैटरी लगाई गई है जिसे चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है। इस बाइक को फास्ट चार्ज भी किया जा सकता है और इसमें करीब 90 मिनट का समय लगता है। ये बाइक 24hp का पावर और 60Nm का टॉर्क देता है।
कंपनी यमुना एक्सप्रेस वे पर अपना पहला चार्जिंग स्टेशन बना रही है। इसके अलावा कंपनी पूरे देश में अलग अलग जगहों पर चार्जिंग स्टेशन लगाने की तैयारी भी कर रही है। कंपनी का कहना है कि दो चार्जिंग स्टेशन की दूरी करीब 80 किलोमीटर होगी।
यह एक्सपो की थीम इलेक्ट्रिक वाहनों पर आधारित रही। लेकिन गुडग़ाव, हरियाना की स्टार्टअप कम्पनी JBM ग्रुप ने इस एक्सपो 100% इलैक्ट्रिक बस को पेश किया है। यह बस 'ECO-LIFE' है।
No comments:
Post a Comment