यह दुनिया रहस्यों से भरी हुई है। यहां कब क्या हो जाता है. इस बात का तो दूर-दूर तक कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता है. दोस्तो कर्ई बार जो हम देखते हैं.
असल मे वो नहीं होता या फिर यह भी कह सकते है की हमें जो दिखाई देता है. उसका बह उल्टा या बिल्कुल ही अलग होता है। और हम आपको बता दे की इसे ही दिमागी उलझन कहा गया है. नीचे दी गई तस्वीरो दिमाग को धुमा कर रख देने वाली तस्वीरे हैं. अब इन्हे देख कर आपके दिमाग की दही तो होनी ही है।
1 इंसानी दिमाग को सोचने पर मजबूर करने वाली यह तस्वीर भी सामान्य है जो की एक लैंप की फोटो है लेकिन दूर से देखने पर इसका कोई दूसरा ही अर्थ निकलता है।
2 अब आप इस तस्वीर को देख लो क्या आप बता सकते हो की ये शेप गोल है या फिर कुछ और है।
3 अगर आपको इसे देख कर ऐसा लग रहा है. कि यहाँ एक ज्वालामुखी फ़टी है. तो यह सोचना बिलकुल ही गलत है. क्योंकि इसे आप गौर से देखें यह एक सनसेट का माहौल बना हुआ है. जो बहुत ही विचित्र तरीके का दिखई दे रहा है।
4 अब अप इस तस्वीर को देखें क्या आपको इसमे पीली और नीली लाइन्स दिख रही है. लेकिन इनको गौर से देखो ये तो घूम रही है।
Third party image reference
5 अब अप इसे थोड़ा गौर से देखो जनाब ये हबा मे नहीं उड़ रही है. बल्कि ये तो पानी के ऊपर ही तैर रही है।
Third party image reference
अगर आपको ऐसी ही कुछ और तस्वीर देखनी है तो आप इस विडियो को देख सकते है।
No comments:
Post a Comment