TOC NEWS // रविवार 11 फरवरी 2018
- - बारिश के बीच युवाओं पर भांजी लाठियां, प्रदेश में बेरोजगारी के हालात के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन
- - रोजगार मंत्री को आप की युवा शक्ति ने मंत्री पद से किया निष्कासित, प्रदर्शन कर निकाली रैली
- - रोजगार मंत्री के आवास के सामने जलाए रिज्यूमे, तालाबंदी करने जा रहे कार्यकर्ताओं की पिटाई
भोपाल । आम आदमी पार्टी की युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं पर मध्य प्रदेश पुलिस ने रविवार को बारिश के बीच जमकर लाठियां भांजी और फिर करीब 50 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से पहले कार्यकर्ताओं की बेरहमी से पिटाई की गई और उन्हें अपनी बात कहने का मौका भी नहीं दिया गया।
*लाठी चार्ज के दौरान युवा शक्ति के प्रदेश संयोजक निशांत गंगवानी, प्रदेश सचिव जयेंद्र सोमवंशी आदि को गंभीर चोटें आई हैं।* रविवार को बेरोजगारी के हालात के खिलाफ प्रदर्शन करने रोजगार मंत्री राजेंद्र शुक्ला के आवास की ओर जा रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस का यह दमन देखने को मिला।
इससे पहले आम आदमी पार्टी की युवा शक्ति ने *राजेंद्र शर्मा को रोजगार मंत्री पद से बर्खास्त करने की कार्रवाई की*। (निष्कासन पत्र नीचे संलग्न है)। यह कार्यवाही युवा संसद के माध्यम से की गई और साथ ही शिक्षित बेरोजगारों ने अपने रिज्यूमे भी जलाए। रोजगार मंत्री के आवास पर *तालाबंदी करने जा रहे युवाओं को पुलिस ने रोक लिया और लाठी चार्ज किया*।
इससे पहले 6 नंबर मार्केट पर सभा को संबोधित करते हुए आप युवा शक्ति के प्रदेश संयोजक निशांत गंगवानी ने कहा कि देश और प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या विकराल रूप अख्तियार कर चुकी है। केंद्र की भाजपा सरकार ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन अब इसके बदले वह शिक्षित युवाओं को पकौड़ा तलने की सलाह दे रही है। आम आदमी पार्टी की युवा शक्ति इसका कड़ा विरोध करती है।
उन्होंने कहा कि अगले एक महीने तक प्रदेश के सभी 48 रोजगार कार्यालयों में तालाबंदी की जाएगी। इसके बाद 10 मार्च को मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर बेरोजगार युवाओं के 10 लाख हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र पहुंचाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेहनती और पढ़े-लिखे युवाओं का सरकार जिस तरह से मजाक बना रही है.
उसके बाद वह दिन अब दूर नहीं है कि इस सरकार के मंत्रियों, नेताओं को भी जल्द ही बेरोजगारों की कतार में शामिल होना होगा। यकीनन तब उन्हें बेरोजगारी के दर्द का थोड़ा अहसास होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में थोड़ी भी शर्म नहीं बची है और इसके नेता आए दिन अपने अनर्गल बयानों से बेरोजगारों के जख्म कुरेद रहे हैं। इस सरकार के पास न तो कोई विजन है और न ही कोई नीति।
इस मौके पर आप युवा शक्ति के प्रदेश सचिव जयेंद्र सोमवंशी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए युवाओं ने कमर कस ली है और आज के कार्यक्रम से युवा शक्ति ये ऐलान करती है कि इस बेरोजगार विरोधी सरकार को नेस्तनाबूद करने तक प्रदेश का कोई युवा चैन से नहीं बैठेगा। भाजपा के मंत्री और नेता जो बयान दे रहे हैं, वे इस सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होंगे।
इस सभा को आप युवा शक्ति के रीवा जोन प्रभारी संदीप शाह और बुंदेलखंड जोन प्रभारी केशकुमार राजपूत ने भी संबोधित किया।
इससे पहले 6 नंबर मार्केट पर आप की युवा शक्ति के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए और उन्होंने यहां युवा संसद लगाकर रोजगार मंत्री राजेंद्र शुक्ला को मंत्रिमंडल से निकालने की कार्यवाही को अंजाम दिया। इसके बाद 6 नंबर मार्केट से रोजगार मंत्री के आवास की ओर रैली निकाली गई। रैली को पुलिस ने बीच रास्ते में रोक लिया और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया।
रैली में इन वक्ताओं के अलावा लोकसभा प्रभारी अवधेश पुरोहित, नरेला विधानसभा प्रभारी रेहान जाफरी, युवा शक्ति के समीर खान आदि समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।
-------------------------------------------------------------
*युवा संसद, मध्य प्रदेश*
*निष्कासन पत्र*
*विषय:* रोजगार मंत्री को पद से हटाने के बाबत्।
मध्य प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है। बेरोजगार युवाओं के पास कोई काम धंधा नहीं है। जब वे किसी तरह मेहनत कर कोई स्वरोजगार कर रहे हैं, तो सरकार इसके लिए अपनी पीठ ठोक रही है। ऐसे हालात में मध्यप्रदेश की युवा संसद सर्वसम्मति से यह निर्णय लेती है कि मध्यप्रदेश के रोजगार मंत्री को अपने पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है। इसलिए आज युवा संसद वर्तमान रोजगार मंत्री, मध्य प्रदेश शासन श्री राजेन्द्र शुक्ला जी को उनके कार्यभार का ठीक से निर्वहन न करने के कारण पद से हटाती है।
यह निष्कासन तुरंत प्रभार से लागू होगा।
कृपया सभी संबंधित अधिकारी उपरोक्त निर्णय को लागू करें।
आज्ञा से
*युवा संसद, मध्य प्रदेश*
प्रति,
- समस्त विभाग मध्य प्रदेश शासन
- समस्त कलेक्टर
- समस्त रोजगार कार्यालय
No comments:
Post a Comment